
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की रोमांटिक डेट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनूप-जसलीन का वीडियो वायरल
रोमांटिक डेट का मिला मौका
अनूप जलोटा ने यूं किया इश्क का इजहार
सपना चौधरी नींद से जागते ही करने लगीं बैली डांस, Video ने मचाया धमाल
अनूप जलोटा की पार्टनर जसलीन ने यूं लगाई लिपस्टिक तो बजने लगा पवन सिंह का 'लॉलीपॉप लागेलू'- Video
बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) को डेटिंग का मौका दिया जाता है. बिग बॉस में ऐसा कई बार होता है कि जोड़ियों को डेटिंग का मौका दिया जाता है. आज के एपिसोड में अनूप-जसलीन की रोमांटिक डेट के लिए पूरा सेट तैयार किया गया है. जिसमें उनके लिए म्यूजिक के साथ ही कैंडल लाइट डिनर का भी आयोजन किया है, और पूरा माहौल बहुत ही रोमांटिक बनाया गया है.
Sui Dhaaga Box Office Collection Day 7: अनुष्का शर्मा-वरुण धवन का धागा हुआ कमजोर, एक सप्ताह में कमाए इतने करोड़
तनुश्री दत्ता का चेतन भगत ने भी किया सपोर्ट, बोले- ऐसी बातें कर मामले को छोटा ना करें
अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) डेटिंग के लिए बहुत ही खुश आते हैं, और उन्होंने इस मौके के लिए खास ड्रेसेज भी पहन रखी थी. बैकग्राउंड में 'सांसों का सांसों' सॉन्ग चल रहा होता है, और दोनों बहुत ही खुश नजर आते हैं. जसलीन अनूप जलोटा से कहती हैं कि आपके साथ रोमांटिक डांस किए हुए लंबा समय हो गया है. इस तरह अनूप और जसलीन दोनों ही एक साथ डांस करने लगते हैं. यही नहीं, अनूप जलोटा इतने रोमांटि हो जाते हैं कि वे अपने घुटनों के बल झुककर जसलीन को गुलाब थमाते हैं और कहते हैं, 'लव यू.' इस तरह बिग बॉस (Bigg Boss 12) और अनूप-जसलीन के फैन्स को भरपूर मजा आने वाला है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं