
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- अनूप-जसलीन का वीडियो वायरल
- एक साथ फिल्म में कर रहे हैं काम
- बिग बॉस में आ चुके हैं नजर
अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू ( Jasleen Matharu) ने बिग बॉस 12 में जो तहलका मचाया था, वह बिग बॉस के फैन्स अभी तक नहीं भूले हैं. लेकिन भजन सम्राट अनूप जलोटा एक नया जोरदार धमाका लेकर आने वाले हैं. अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं, और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की इस फिल्म का नाम है 'वो मेरी स्टूडेंट है.' इस फिल्म को केसर मथारू डायरेक्ट कर रहे हैं. लेकिन दिलचस्प यह है कि जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने शूटिंग के दौरान खुद को चोट लगवा ली है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें
Viral Video: 'चकाचक' गाने पर लड़की ने शादी में किया ऐसा डांस दुल्हन से चुरा ली लाइमलाइट, लोग बोले- सारा भी फेल है
वीडियो देख कर बताएं कि लाल बॉल कहां हैं? पारखी नज़र वाले ही 15 सेकंड में जवाब दे पाएंगे
बॉस का अपने एंप्लॉई से काम करवाने का नया तरीका हुआ वायरल, आप भी आजमा सकते हैं ये फनी आइडिया, देखें वीडियो
जसलीन मथारू ( Jasleen Matharu) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अनूप जलोटा भी नजर आ रहे हैं. अनूप जलोटा बता रहे हैं कि पहले दिन के शूट में ही जसलीन जख्मी हो गई इसके हाथ में कांच वगैरह लग गया है, खून भी निकल रहा है. जसलीन मथारू इस वीडियो में अपनी चोटें दिखा रही हैं. बोलती हैं कि चोट लग गई है, खून-खून हो गई हैं. वहीं अनूप जलोटा कहते हैं कि आगे से थोड़ा संभालकर करना. जसलीन मथारू ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः 'मुझे लग गई.'
अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू ( Jasleen Matharu) बिग बॉस 12 में जोड़ी बनकर आए थे, और दोनों की दोस्ती को लेकर कई तरह के सवाल भी उठे थे. लेकिन घर से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने कहा था कि वे सिर्फ शो के लिए जोड़ी बनकर आए थे. अनूप जलोटा ने उनकी दोस्ती को लेकर लगाए जा रहे सभी कयासों से इनकार कर दिया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...