विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2017

Bigg Boss 11 : आखिर कौन दे गया हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को Love Bite?

'लव बाइट' नाम के इस आइटम नंबर का टीजर रिलीज हो गया है और सपना चौधरी एकदम अलग और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैः मने दे गया छोरा लव बाइट, अब मैं घर जाऊं तो कैसे...

Bigg Boss 11 : आखिर कौन दे गया हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को Love Bite?
सपना चौधरी का नया गाना रिलीज...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सपना चौधरी के आइटम नंबर का टीजर रिलीज
फिल्म 'जर्नी ऑफ भांगओवर' के गाने लव बाइट पर थिरकी सपना
आइटम नंबर के बाद क्या फिल्मों में आजमाएंगी किस्मत?
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में अभी तक खामोशी के साथ खेलने वाली और हमेशा हाथ चलाने की बात करने वाली हरियाणवी डांसर-सिंगर सपना चौधरी अपने फैन्स के लिए नया नजराना लेकर आई हैं. वे जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'जर्नी ऑफ भांगओवर' में आइटम सॉन्ग कर रही हैं. 'लव बाइट' नाम के इस आइटम नंबर का टीजर रिलीज हो गया है और सपना चौधरी एकदम अलग और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैः मने दे गया छोरा लव बाइट, अब मैं घर जाऊं तो कैसे...

पढ़ें: Bigg Boss 11: बिहार से आई कॉमनर ज्योति कुमारी हुई बेघर, जानें किसे बताया सबसे चालाक कंटेस्टेंट

इस हरियाणवी गाने की शूटिंग वे बिग बॉस में आने से पहले ही कर गई थीं, और ये गाना सपना चौधरी के तेवरों के मुताबिक है. जाहिर बात है कि बिग बॉस में जाने से उनकी लोकप्रियता में और इजाफा ही होगा. वैसे भी उत्तर भारत में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 'जर्नी ऑफ भांगओवर' की प्रोड्यूसर 'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की मम्मी सुमित्रा हैं. 'जर्नी ऑफ भांगओवर' यूथ सेंट्रिक फिल्म है और इसके जरिये संदेश देने की भी कोशिश की गई है.

देखें: सपना चौधरी का गाना...
 
चलिए फिल्म चाहे जैसी भी रहे लेकिन सपना चौधरी के गाने से जरूर इसे बूस्ट मिलेगा और सपना चौधरी के फैन्स को वे नए अंदाज में दिखेंगे. वैसे भी इस गाने के साथ वे डेब्यू कर रही हैं तो बॉलीवुड में उनकी आगे की राहें भी खुलेंगी. 

Video:'तुम्हारी सुलु' की टीम से मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: