विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2018

अर्शी खान की इस टीवी एक्टर के साथ दोस्ती आई सुर्खियों में, Photo Viral

अर्शी खान ने बताया, "हाल ही में हम दोनों डिनर पर भी गए थे और खूब मस्ती की थी. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई हूं और जब भी मुझे कुछ टिप्स और राय चाहिए होती है मैं शार्दूल से मदद लेती हूं." 

अर्शी खान की इस टीवी एक्टर के साथ दोस्ती आई सुर्खियों में, Photo Viral
शार्दूल पंडित के साथ अर्शी खान.
नई दिल्ली: बिग बॉस-11 से सुर्खियों में आईं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन अर्शी खान इन दिनों टीवी एक्टर शार्दूल पंडित के साथ अपनी दोस्ती की वजह से सुर्खियों में हैं. दोनों की मुलाकात एकता कपूर के 'बॉक्स क्रिकेट लीग' के दौरान हुई थी. अर्शी खान 'कोलकाता बाबूमोशाय' की तरफ से खेल रही थीं और शार्दूल पंडित यहां कमेंट्री कर रहे थे. ऐसे में दोनों की दोस्ती हुई और अब वे बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं. इस बारे में जब अर्शी खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "शार्दूल को करीब से जानना वाकई एक अच्छा अनुभव रहा है. हमारी दोस्ती की खास बात यह है कि वे मुझसे सिर्फ एक कॉल भर की दूरी पर रहते हैं. आज के दौर में जब हम सब की जिंदगी तनाव भरी है और अपनी जिंदगी से जूझ रहे हैं, लेकिन शार्दूल की जब भी मुझे जरूरत होती है वे कॉल पर उपलब्ध रहते हैं."

बिग बॉस से फेमस हुईं अर्शी खान को मिला मौका, अब इस शो पर आएंगी नजर
 
 

#sharshi @shardulogy @arshikofficial

A post shared by Arshi Khan (@arshikofficial) on

 

Awam ko paigam @arshikofficial #arshikhan

A post shared by Shardul pandit (@shardulogy) on

बिग बॉस की सीधी-सादी ज्योति हो गई बिंदास, अर्शी खान के साथ कुछ यूं की मस्ती, Video हुआ Viral

अर्शी खान ने बताया, "हाल ही में हम दोनों डिनर पर भी गए थे और खूब मस्ती की थी. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई हूं और जब भी मुझे कुछ टिप्स और राय चाहिए होती है मैं शार्दूल से मदद लेती हूं." 
 
 

A post shared by Arshi Khan (@arshikofficial) on

Bigg Boss 11: टास्क में जीते 6 लाख रुपए को अर्शी और ज्योति में बांटेंगे विकास गुप्ता, जानिए वजह

'बिग बॉस' के घर में अर्शी खान ने विकास गुप्ता के साथ बेहतरीन दोस्ती निभाई थी, और शिल्पा शिंदे के साथ उनकी दोस्ती और दुश्मनी दोनों काफी फेमस रही थी. वैसे भी बिग बॉस-11 में जब तक अर्शी खान रही थीं, उन्होंने जमकर हंगामा किया था, और टीआरपी में भी शो जबरदस्त चल रहा था.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com