विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

शिल्पा शिंदे की राह पर चलने को तैयार 'अंगूरी भाभी', लेना चाहती हैं Bigg Boss में हिस्सा

शुभांगी के मुताबिक, "मैं रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं. भविष्य में 'बिग बॉस' जैसे शो का हिस्सा बनना मजेदार होगा. यहां तक की 'खतरों के खिलाड़ी' या 'झलक दिखलाजा' भी दिलचस्प हैं. प्रशंसकों के सामने अपने असली रूप में आने में खुशी होगी."

शिल्पा शिंदे की राह पर चलने को तैयार 'अंगूरी भाभी', लेना चाहती हैं Bigg Boss में हिस्सा
'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाकर मशहूर हुईं शिवांगी अत्रे और शिल्पा शिंदे.
मुंबई: 'भाबी जी घर पर है' शो से अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों बिग बॉस के घर पर तहलका मचा रही हैं. शिल्पा शो की फाइनलिस्ट मानी जा रही हैं. याद दिला दें कि 2 साल पहले उन्हें कथित तौर पर 'भाबी जी..' से बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया गया था. विवाद के बाद उन्होंने 'बिग बॉस' से वापसी की. उन्हें की देखा-सीखी अब नई अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे भी रिएलिटी शो में हिस्सा लेना चाहती हैं. इन दिनों टेलीविजन के पॉपुलर शो 'भाबी जी घर पर हैं' में नजर आ रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा कि वह रिएलिटी शो करना चाहती हैं. 

Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे को मिले सबसे ज्यादा वोट, लव त्यागी हो जाएंगे घर से बेघर!
 
शुभांगी के मुताबिक, "मैं रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं. भविष्य में 'बिग बॉस' जैसे शो का हिस्सा बनना मजेदार होगा. यहां तक की 'खतरों के खिलाड़ी' या 'झलक दिखलाजा' भी दिलचस्प हैं. प्रशंसकों के सामने अपने असली रूप में आने में खुशी होगी."

Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे पर चिल्लाते हुए हिना खान ने कहा- 'मैं यहां किचन में काम करने नहीं आईं...'

शुभांगी के इस बयान से साफ है कि वह भी शिल्पा शिंदे की राह पर चलते हुए 'बिग बॉस' में पार्टीसिपेट करना चाहती हैं. वैसे, कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शुभांगी यह शो छोड़ने वाली हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें, 'भाबी जी घर पर हैं' का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: