विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव की जीत पर बेबिका का कमेंट, बोलीं- इतना पॉलिटिकल बैकग्राउंड है तो...

बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की जीत पर बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) ने कमेंट किया है.

बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव की जीत पर बेबिका का कमेंट, बोलीं- इतना पॉलिटिकल बैकग्राउंड है तो...
बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव की जीत पर बेबिका धुर्वे का कमेंट
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले हो चुका है. एल्विश यादव रियलिटी शो के विनर बन चुके हैं. जबकि अभिषेक मल्हन और मनीषा रानी पहले और दूसरे रनरअप रहे हैं, जिन्हें ऑडियंस का खूब प्यार मिला. वहीं बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट तीसरे और चौथे पायदान पर रहे. इसी बीच एल्विश यादव की जीत पर बेबिका का एक कमेंट सुर्खियों में आ गया है, जो लोगों को हैरान कर देगा. वहीं फैंस रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएंगे. हाल ही में बेबिका धुर्वे ने फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एल्विश का जीतना ऑर्गेनिकली बहुत दिख के आ रहा था. वो इतना इन्फ्लुएंशली स्ट्रॉन्ग है ये घर के बाहर आकर पता चला. घर के अंदर हमें नहीं पता था, फिनाले तक हमें नहीं पता था. उसके जीतने के बाद भी हमें नहीं पता था.'

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग से तुलना करते हुए बेबिका ने कहा, 'जिनका सपोर्ट सिस्टम स्ट्रॉन्ग है, पॉलिटिकल इतना बैकग्राउंड है तो जाहिर है, वो जायज सी बात है. लेकिन हमें अंदाजा था एल्विश जीतेगा, ये घर के अंदर काफी पहले हो चुका था. मैं और पूजा मैम पहले से अंदाजा लगा चुके थे इसलिए नहीं कि हम जानते थे कि वो इन्फ्लुएंशली बहुत मजबूत था. हमें अंदाजा नहीं था उसका बैकग्राउंड इतना स्ट्रॉन्ग है. लेकिन हमने उसे एक पर्सन के रूप में देखा. तो एक्चुअली वो जो बड़प्पन और वो जो नेकदिली थी वो एल्विश ने ज्यादा दिखाई.'

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने के बाद एल्विश यादव हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिलते हुए नजर आए थे. वहीं उनके पॉलिटिक्स में जाने की भी खबरें आ गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com