विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

आशा भोंसले ने बताया लता मंगेशकर की तरक्की का राज, आप भी अपनाएं सफलता की गारंटी है

आशा भोसले ने 'नाम रह जाएगा' के अपकमिंग एपिसोड में अपनी प्यारी बहन लता मंगेशकर से जुड़ी खास यादों को शेयर किया और उनके सक्सेस से जुड़ा एक अहम राज भी बताया.

आशा भोंसले ने बताया लता मंगेशकर की तरक्की का राज, आप भी अपनाएं सफलता की गारंटी है
आशा भोसले ने लता मंगेशकर की सफलता का यह बताया सीक्रेट
नई दिल्ली:

'नाम रह जाएगा' के अपकमिंग एपिसोड में आशा भोसले ने अपनी बहन लता मंगेशकर के बारे में अमेजिंग कहानियां साझा कीं. आशा भोसले ने शो में लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा, 'मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह चली गई हैं. मुझे अब भी लगता है कि मुझे कभी भी 'आशा, काशी आहेस तू?' कहते हुए फोन आएगा.' यही नहीं, आशा भोसले ने लता मंगेशकर से जुड़ी कई और भी बातें साझा की. यही नहीं, उन्होंने लता मंगेशकर की कामयाबी का राज भी बताया.

लता मंगेशकर के विश्वास का खुलासा करते हुए, आशा भोसले ने साझा किया, 'लता दी ने एक बार पढ़ा था कि यदि आप अपने माता-पिता के पैर धोते हैं और वह पानी पीते हैं, तो आप बहुत सफल हो जाते हैं. इसलिए उन्होंने मुझसे पानी लाने के लिए कहा, उन्होंने थाली ली, और उनके पैर धोए और हम सभी को चरण अमृत की तरह पीने के लिए कहा. वह मानती थीं कि इसे पीने से हम सफल होंगे और मुझे लगता है कि यह हमारे लिए काम किया.'

आशा भोंसले ने कहा कि लता मंगेशकर के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आए. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बहन ने कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन केवल एक सादा जीवन जिया और कुछ घटनाओं ने यह साबित भी किया. उन्होंने बताया, 'दीदी 80 रूपए कमाती थीं और हम उस पैसे से अपना घर चलाते थे. हम पांच लोग थे, और हमारे कई रिश्तेदार होते थे जो हमसे मिलने आते थे. दीदी ने कभी किसी को ना नहीं कहा, वह बांटने में विश्वास करती थीं. कई बार हम 2 आने के लिए कुरमुरा (फूला हुआ चावल) खरीदते थे और उसे चाय के साथ खाते थे और सो जाते थे. हमें कोई शिकायत नहीं थी, वे बस खुशियों के समय थे.'

स्टारप्लस की 8 एपिसोड की सीरीज 'नाम रह जाएगा' के जरिए लेजेन्ड्री लता मंगेशकर को खास श्रद्धांजलि देने के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय 18 गायक एक साथ आए है. इसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, प्यारेलाल जी, पलक मुच्छल और अन्वेशा का नाम शामिल है. इसका हर एपिसोड स्टार प्लस पर हर रविवार शाम 7 बजे प्रसारित होता है. 

इसे भी देखें : शिल्पा शेट्टी ने फैंस के साथ मनाया जन्मदिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com