
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में चौंका देगा यह टर्न
स्टार प्लस का पॉपुलर और फैन्स का फेवरेट शो अनुपमा हमेशा दर्शकों को एंटरटेन करता है. शो का हाल का ट्रैक भी बेहद दिलचस्प और ट्विस्ट और चैलेंजेस से भरा हुआ है. शो का करेंट ट्रैक अनुपमा, अनुज और माया और शादी के बाद अनुपमा और अनुज के जीवन के इर्द-गिर्द घूम रहा है. ट्रैक में बेबी अनु की मां, माया की एंट्री के साथ, और अनुज और अनुपमा को उसकी बेटी से दूर ले जाने की उसकी चुनौती के साथ, पूरी प्लॉटिंग ने एक अहम मोड़ ले लिया है.
यह भी पढ़ें
'अनुपमा' की छोटी बहू डिंपी दिखाएगी रंग तो शाह फैमिली को वनराज बताएगा काव्या की प्रेग्नेंसी, फैंस कहेंगे- ये हो क्या रहा है
Anupamaa: कुमार सानू के आने से जगेगा अनुज-अनुपमा का प्यार, माया की जलन देख #MaAn फैंस बोलेंगे- 'अब पड़ी दिल में ठंडक'
टॉप 10 की लिस्ट में और नीचे पहुंचा 'गुम हैं किसी के प्यार में' तो 'अनुपमा' भी नहीं जीत पाई दिल, देखें पसंदीदा टीवी शो की वीकली लिस्ट
दर्शकों को अनुपमा के अपकमिंग प्रोमो में एक प्लॉट ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिस में यह दिखाया गया है कि तोशु अस्पताल में भर्ती है और अनुपमा फूट-फूट कर रो रही है, वह अनुज से तोशु के बारे में बात करते हुए भी दिखाई दे रही है. प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि नन्ही अनु ने अपने परिवार की एक पिक्चर बनाई है जिसमें अनुपमा, अनुज, अनु और माया शामिल हैं, जिसे लेकर अनुज और माया, दोनों के अलग-अलग रिएक्शन्स और विचार होते हैं.
ऐसे में सवाल ये है कि क्या अब माया अपने मकदम में कामयाब होगी या अनुपमा एक बार फिर अपने परिवार को बचा ले जाएंगी? अनुपमा स्टार प्लस पर एक हिंदी लैंगुएज टेलीविजन ड्रामा सीरीज है. डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा निर्मित यह शो स्टार प्लस पर रात 10 बजे प्रसारित होता है.