विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

Anupama ने फिर शुरू किया अपना पुराना ट्रैक, बोले- इतना जलील होने के बाद भी नहीं आई अक्ल

Anupamaa Fans Angry on New Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा में फिलहाल जो ट्रैक चल रहा है उस पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस पर लोग इस शो को खूब ट्रोल कर रहे हैं.

Anupama ने फिर शुरू किया अपना पुराना ट्रैक, बोले- इतना जलील होने के बाद भी नहीं आई अक्ल
Anupamaa: अनुपमा पर भड़के फैन्स
नई दिल्ली:

अनुपमा (Anupamaa) में अब आने वाले एपिसोड्स में और कई मोड़ आने वाले हैं. फैन अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) और अनुपमा (रूपाली गांगुली) का रीयूनियन यानी कि पुनर्मिलन देखने के लिए बेहद एक्साइटेंड हैं. ऐसा लगता है कि दोनों के बीच धीरे-धीरे वही फीलिंग्स फिर से जागेंगी जो इन दोनों के बीच कभी पहले थीं. दूसरी तरफ अनुपमा अमेरिका में अब तोषु (आशीष मेहरोत्रा) और किंजल (निधि शाह) के साथ है. वहां वह अपनी पोती परी को हिंदी भाषा सिखाती है. इसके अलावा अनुपमा ने पूरे घर को संभालने और खाने-पीने की जिम्मेदारी भी उठा ली है. रीसेंट एपिसोड में अनुपमा परांठे बनाती है जो कि किंजल और तोषु को बहुत पसंद आते हैं. अनुपमा ने तो घर की जिम्मेदारी उठा ली लेकिन उनके फैन्स ये सब देखकर बहुत परेशान हैं. लोगों को गुस्सा है कि अनुपमा फिर अपने एहसान फरामोश बेटे के लिए खाना पकाने में जुट गई है. अब वह परी की देखभाल भी करती है. इतना ही नहीं यशदीप (वकार शेख) और बीजी के घर पर अनुपमा के खाना पकाने के सीन्स ने भी दर्शकों को गुस्सा दिला दिया.

अनुपमा के फैन्स हुए नाराज

अनुपमा के फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि अनुज, श्रुति (सुकीर्ति कांडपाल) को पूरी सच्चाई बताएगा और जो भी सबसे अच्छा होगा, उस रास्ते पर आगे बढ़ेगा. इसके अलावा वह शो में अनु का असल आजाद सफर देखना चाहती है. शो में यशदीप और अनुज सौतेले भाई होंगे. बड़ा ड्रामा तब होगा जब अनु दीपू के साथ आगे बढ़ने का फैसला करेगी और आध्या की खुशी के लिए अनुज और श्रुति को एक होने देगी.

इसे भी पढ़ें: इन पांच कारणों से 'अनुपमा' सीरियल बना नंबर वन! कभी ट्रोलिंग के शिकार हुए थे एक्टर और मेकर्स 

फैन्स भी उन्हें किसी के लिए या हर किसी के लिए खाना पकाते हुए देखकर परेशान हैं. उन्हें लगा कि तोषू और किंजल का सपोर्ट करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने पहले उसके साथ कितना बुरा व्यवहार किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com