विज्ञापन

अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने की टीवी एक्टर्स के लिए नेशनल अवॉर्ड की डिमांड, बोलीं- हमारे बारे में भी सोचे

अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली एक इवेंट में पहुंची थीं. यहां उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए नेशनल अवॉर्ड को लेकर अपनी राय बेबाक अंदाज में रखी.

अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने की टीवी एक्टर्स के लिए नेशनल अवॉर्ड की डिमांड, बोलीं- हमारे बारे में भी सोचे
रुपाली गांगुली ने टीवी कलाकारों के लिए उठाई आवाज
नई दिल्ली:

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर धूम मचा दी, क्योंकि शाहरुख खान (जवान के लिए बेस्ट एक्टर), रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर) जैसे कलाकारों को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया. एक तरफ जहां फिल्म इंडस्ट्री में इस खास पस का जश्न मनाया जा रहा था वहीं वहीं अनुपमा में लीड रोल निभाने के लिए जानी जाने वाली टेलीविजन स्टार रुपाली गांगुली ने एक बड़ी बात कही. उनका कहना था कि राष्ट्रीय पुरस्कारों में भारतीय टेलीविजन को अभी भी नजरअंदाज क्यों किया जाता है?

रुपाली गंगुली ने टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की मांग की

पैपराजी विरल भयानी से बातचीत में गांगुली ने कहा, "फिल्मी सितारों से लेकर कंटेंट क्रिएटर्स तक, सभी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हैं. लेकिन टीवी कलाकारों के लिए कुछ नहीं है. कोविड-19 महामारी के दौरान भी, दूसरों को अपनी शूटिंग शेड्यूल पोस्टपोन करने की या बाद में शूट करने की सहूलियत थी लेकिन हम काम करते रहे. जब कोई फिल्म स्टार लगातार काम करता है तो वह सुर्खियां बनता है. लेकिन किसी ने इस बारे में बात नहीं की कि हम, टीवी कलाकार, महामारी के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कैसे बिना रुके काम करते रहे. मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि वह हमारे बारे में भी विचार करे. हम बहुत मेहनत करते हैं; मान्यता मिलना अच्छा होगा."

स्मृति ईरानी की वापसी पर रुपाली गांगुली

रुपाली ने आगे उम्मीद जताई कि स्मृति ईरानी की वापसी टीवी इंडस्ट्री को इसी दिशा में ले जाएगी. उन्होंने आगे कहा, "स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन के साथ टीवी पर लौटी हैं और यह मेरे शो वाले ही चैनल पर टेलिकास्ट हो रहा है. मुझे बहुत गर्व है कि स्मृति जी टीवी पर लौट आई हैं, यह बहुत बड़ी मान्यता है. उनकी वापसी बहुत बड़ा बदलाव लाएगी और सबकी नजरें फिर से टीवी पर आएंगी."

स्मृति ईरानी, जिन्होंने ओरिजनल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से पॉपुलैरिटी पाई थी, एकता कपूर के इस शो के रीबूट के साथ पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस वापसी ने फैन्स को पुरानी यादों में डुबो दिया है और नए वर्जन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस शो में हितेन तेजवानी, अमर उपाध्याय, गौरी प्रधान और कमालिका गुहा ठाकुरता जैसे कलाकार भी हैं.

इस बीच, 'अनुपमा' लगातार पांचवें साल टीआरपी चार्ट पर छाई हुई है. रुपाली की एक्टिंग ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया है. हालांकि अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी की टीमों के बीच अनबन की अफवाहें थीं लेकिन रुपाली और निर्माता एकता कपूर ने इन अटकलों को खारिज कर दिया और फैन्स से दोनों शो की तुलना न करने की अपील की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com