
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का होली का वीडियो हुआ वायरल
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का होली वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड विकी जैन (Vicky Jain) के साथ जमकर होली खेल रही हैं. अंकिता लोखंडे ने इस वीडियो के जरिये फैन्स को होली मुबारक कहा था. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Video) ने दो वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडियो में जहां वह विकी के रंग लगाती हैं और उसके बाद पांव भी छूती हैं. वहीं दूसरे वीडियो में वह होली के गाने पर जमकर डांस कर रही हैं.
यह भी पढ़ें
नए घर में नई नवेली दुल्हन की तरह यूं हलवा बनाती दिखीं अंकिता लोखंडे, वीडियो देख फैन्स बोले- ओवर एक्टिंग की दुकान
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बने 'Smart Jodi', एक्ट्रेस बोलीं- सच्चे थे इसलिए जीते
स्मार्ट जोड़ी के सेट पर अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, हनीमून पर विक्की ने उठाया घूंघट तो हुआ कुछ यूं- सुनकर लोगों को आ गई हंसी
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Instagram) की इस पोस्ट पर लगभग डेढ़ लाख लाइक्स आ चुके हैं और फैन्स अंकिता की खुशियों के लिए कामना कर रहे हैं. यही नहीं, कई फैन्स तो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे हैं और उन्हें मिस करने की बात भी लिख रहे हैं.
इस तरह अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का बॉयफ्रेंड विकी जैन (Vicky Jain) के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि अंकिता लोखंडे ने टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के जरिये पहचान बनाई थी.