बिग बॉस 17 की शुरुआत से मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे की लड़ाई और बहस देखने को मिल रही है. वहीं हाल ही में वीकेंड पर सलमान खान ने मन्नारा चोपड़ा को उनकी नेगेटिव टोन के लिए भी कहा था, जिसके चलते वह इमोशनल होते हुए भी नजर आई थीं. लेकिन अब उनकी हाल ही में अनुराग डोभाल से की गई अंकिता लोखंडे को लेकर की गई बातचीत ने फैंस का गुस्सा बढ़ा दिया है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं.
एक ट्विटर यूजर ने बिग बॉस 17 के लाइव फीड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें मन्नारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल से अंकिता लोखंडे के बारे में बात करती हुई दिख रही हैं. इसके कैप्शन में लिखा गया, दुश्मन? सच में मन्नारा चोपड़ा? अंकिता लोखंडे ने आपके साथ ऐसा क्या किया कि वह आपकी दुश्मन बन गईं? पहले वह खानजादी से लेकर अनुराग डोभाल के खिलाफ भड़काती रहीं और अब वह अंकिता के साथ उनके बढ़ते रिश्ते को पचा नहीं पा रही हैं. उसने सना, मुनव्वर, अभिषेक और ईशा के साथ भी ऐसा ही किया.
Enemies? Seriously #MannaraChopra ? What has #AnkitaLokhande done to you to become your ENEMY? First she used to fuel against #KhanZaadi to #AnuragDobhal & now she cannot digest his growing bond with Ankita. She did the same with Sana, Munawar, Abhishek & Isha. #BB17 #BiggBoss17 pic.twitter.com/Z6c81hBOlp
— 𝐋𝐢𝐥𝐁𝐢𝐭𝐍𝐮𝐭𝐬 (@LilBitNutx) November 29, 2023
बता दें, अनुराग डोभाल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि उनके शुरुआत से चला आ रहा ब्रो सेना का जिक्र दर्शकों को पसंद आता नहीं दिख रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं