
टीवी पर इस समय कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का देखने को मिल रहा है. लाफ्टर शेफ्स का पहला सीजन धमाल मचाने के बाद अब दूसरा सीजन भी आ चुका है. दूसरे सीजन को खूब पसंद किया जा रहा है. इस सीजन में नए और पुराने सारे सितारे नजर आ रहे हैं. शो में कई जोड़ियां बढ़ गई हैं और पुराने सेलेब्स ने कुछ को रिप्लेस भी कर दिया है. हाल ही में लाफ्टर शेफ्स 2 का बॉलीवुड थीम एपिसोड आया था. जिसमें अंकिता लोखंडे भूल भुलैया की मंजुलिका बनकर आईं थीं. वहीं एल्विश यादव क्राइम मास्टक गोगो बने हुए हैं. शो की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है.
अंकिता ने अपने डांस से डराया
अंकिता लोखंडे जैसे ही मंजुलिका बनकर आती हैं तो वो भूल भुलैया के गाने पर डांस करती हैं. उनका डांस देखकर वहां सारे सेलेब्स डर जाते हैं. उनके बाल खुले हुए हैं और मेकअप भी फैला हुआ है. वो पूरी चुड़ैल लग रही हैं. अंकिता को मंजुलिका बना देख एल्विश यादव और समर्थ डर जाते हैं. दोनों पीछे छुपते नजर आ रहे हैं. समर्थ तो एल्विश के पीछे दुबक गए हैं. वीडियो देखते हुए हर किसी की नजर अंकिता से ज्यादा एल्विश और समर्थ पर जा रही है. लोग उन्हें देखकर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
एक यूजर ने लिखा- देखो एक बच्चा डर गया. वहीं दूसरे ने लिखा- समर्थ और एल्विश का क्या हाल हो गया. एक और ने लिखा- ये दोनों मजेदार हैं यार. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
लाफ्टर शेफ्स 2 की बात करें तो शो में इन दिनों रुबीना दिलैक, अली गोनी, जैस्मिन भसीन, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीर शाह, सुदेश लहरी, निया शर्मा,एल्विश यादव, करण कुंद्रा, रीम शेख, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल लोगों को खूब हंसाते हुए नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं