विज्ञापन
This Article is From May 04, 2023

अमृत मंथन की डिंपल झांगियानी का 11 साल में नाम ही नहीं बदल गया है पूरा लुक, तस्वीरें देख कहेंगे- क्या ये वही हैं.

डिंपल झांगियानी भी ऐसी ही एक स्टार हैं, जिन्होंने कुछ सीरियल्स के जरिए घर घर में खास पहचान हासिल की. उसके बाद स्क्रीन से ब्रेक ले लिया. अब सोशल मीडिया पर जम कर एक्टिव हैं और यहां भी अपनी चमक बिखेर ही रही हैं.

अमृत मंथन की डिंपल झांगियानी का 11 साल में नाम ही नहीं बदल गया है पूरा लुक, तस्वीरें देख कहेंगे- क्या ये वही हैं.
अमृथ मंथन की डिंपल झिंगयानी का बदला लुक
नई दिल्ली:

बड़े या छोटे पर्दे के सितारे जब तक स्क्रीन पर दिखते हैं खूबसूरत ही नजर आते हैं. बहुत कम ऐसे सितारे हैं जो अरसे तक पर्दे से दूर रहें उसके बावजूद उनकी चमक में कोई कमी न आए. डिंपल झांगियानी भी ऐसी ही एक स्टार हैं, जिन्होंने कुछ सीरियल्स के जरिए घर घर में खास पहचान हासिल की. उसके बाद स्क्रीन से ब्रेक ले लिया. अब सोशल मीडिया पर जम कर एक्टिव हैं और यहां भी अपनी चमक बिखेर ही रही हैं.

डिंपल झांगियानी का टीवी का सफर शुरू हुआ कुछ इस तरह नाम के सीरियल में जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर टेलिकास्ट होता था. इस शो में डिंपल झांगियानी कन्या के किरदार में दिखाई दीं थीं.

डिंपल झांगियानी को असल पॉपुलेरिटी मिली लाइफ ओके के शो 'अमृत मंथन' में जिसमें वो लीड किरदार निमृत के रूप में नजर आईं.

शो से ब्रेक के दौरान डिंपल झांगियानी ने एक शॉर्ट मूवी में भी अपना हुनर आजमाया. स्टार प्लस की इस शॉर्ट टेलिफिल्म का नाम था तेरी मेरी लव स्टोरी.

डिंपल झांगियानी ने शादी के लिए टीवी से ब्रेक लिया था. उन्होंने साल 2016 में हीरा कारोबारी सनी असरानी से शादी रचाई. शादी के बाद डिंपल झांगियानी ने अपना नाम Anaisha Asrani रख लिया था. बताया जाता है कि गुड लक की खातिर नाम में ये बदलाव किया गया था. लेकिन वो आज भी अपने असली नाम डिंपल झांगियानी के नाम से ही पहचानी जाती हैं.

पामेला चोपड़ा के निधन के बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक-ऐश्वर्या आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com