विज्ञापन

TV एक्ट्रेस को बॉलीवुड में झेलना पड़ा रिजेक्शन, बोलीं- न कहने पर लगता था बुरा

कबीर सिंह औऱ गोल्ड जैसी फिल्में करने वाली निकिता दत्ता ने टीवी पर भी सक्सेस हासिल की है. निकिता ने भी बॉलीवुड में रिजेक्शन का दर्द झेला है.

TV एक्ट्रेस को बॉलीवुड में झेलना पड़ा रिजेक्शन, बोलीं- न कहने पर लगता था बुरा
TV से आने पर बॉलीवुड में झेला रिजेक्शन- न कहने पर लगता था बुरा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता उन हीरोइन में शुमार की जाती हैं जिन्होंने टीवी की दुनिया में सफल होने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. कबीर सिंह और गोल्ड जैसी फिल्मों में अहम रोल करने वाली निकिता दत्ता ओटीटी पर शानदार पहचान बना चुकी हैं. निकिता हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ज्वेल थीफ में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ एक शानदार किरदार में दिखी हैं. हाल ही में निकिता ने एनडीटीवी के साथ एक खास मुलाकात में करियर और जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की. उन्होंने टीवी से बॉलीवुड में आने के बाद रिजेक्शन पर भी खुलकर बात की.

टीवी एक्टरों को मिलते हैं साइड रोल

एनडीटीवी के साथ खास इंटरव्यू में निकिता से पूछा गया कि आपने टीवी की दुनिया में सफल होने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा है. ऐसे में टीवी से आने वाले लोगों को बॉलीवुड में किस तरह का रिजेक्शन झेलना पड़ता है.जो लोग टीवी से बॉलीवुड में आते हैं, उन्हें किस तरह की बातें सुनने को मिलती है. इस पर निकिता ने कहा कि ऑफकोर्स रिजेक्शन तो झेलना ही पड़ता है क्योंकि यहां एक तरह की धारणा बन जाती है कि आप टीवी एक्टर हैं.कहीं न कहीं यहां आपको एक साइड कैरेक्टर में टाइपकास्ट कर देते हैं. निकिता ने कहा कि ऐसा मेरे साथ हुआ है.

टीवी में अच्छा पैसा होने के बावजूद न करना मायने रखता है

निकिता ने कहा कि इसमें कई चीजें मायने रखती हैं. पहला तो आपको लगातार काम में लगे रहना चाहिए. दूसरी खास बात कि आपको न कहना आना चाहिए. निकिता ने कहा कि वो दौर जब वो टीवी की दुनिया में सेटल हो चुकी थी. निकिता ने कहा कि जब आपका अच्छा समय शुरू होता है, आपको पैसे भी ज्यादा मिलने लगते हैं, काम भी अच्छा मिलता है और टीवी के बड़े प्रोडक्शन हाउस भी आपको फोन कर रहे हैं. ऐसे में निकिता को उन्हें ना बोलने के लिए काफी बुरा लगता था. उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में जब उन्हें लगा कि वो टीवी में रहकर अच्छा पैसा और करियर बना सकती हैं, उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए न कहना पड़ता है. निकिता ने ओटीटी को भी क्रेडिट दिया क्योंकि ओटीटी के चलते टीवी के एक्टर स्मूथ ट्रांजेक्शन कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि कई एक्टर हैं जो टीवी, ओटीटी और फिल्मों में एक साथ काम कर पा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com