विज्ञापन

इस एक्ट्रेस ने मां के हाथ में नहीं रखी थी पहली सैलरी, किया कुछ ऐसा जिसका आज तक होता है अफसोस, अब छलका दर्द

पहली सैलरी जिम्मेदार होने की फीलिंग देती है. कुछ लोग अपनी पहली सैलरी भगवान को अर्पित करते हैं तो कुछ मम्मी पापा को दे देते हैं या उनके लिए तोहफे लेते हैं. लेकिन फिल्म एक्ट्रेस निकिता दत्ता को जब अपनी पहली सेलेरी मिली थी तो..

इस एक्ट्रेस ने मां के हाथ में नहीं रखी थी पहली सैलरी, किया कुछ ऐसा जिसका आज तक होता है अफसोस, अब छलका दर्द
निकिता दत्ता ने बताया उस बात का आजतक है अफसोस
नई दिल्ली:

पहली बार काम मिलने और उस काम के बदले सैलरी मिलने का अहसास ही कुछ अलग होता है. पहली सैलरी जिम्मेदार होने की फीलिंग देती है. कुछ लोग अपनी पहली सैलरी भगवान को अर्पित करते हैं तो कुछ मम्मी पापा को दे देते हैं या उनके लिए तोहफे लेते हैं. लेकिन फिल्म एक्ट्रेस निकिता दत्ता को जब अपनी पहली सैलरी मिली थी. तब उन्होंने कुछ और ही काम किया था. एनडीटीवी के साथ एक चर्चा में निकिता दत्ता ने बताया कि उन्होंने पहली सेलेरी से क्या किया और अब उस बारे में क्या महसूस करती हैं.

इस काम की मिली थी पहली सेलेरी

निकिता दत्ता ने एनडीटीवी से चर्चा में बताया कि उन्होंने फिल्मों में आने से पहले ही अर्निंग शुरू कर दी थी. वो जब होस्टल में रहती थीं, तब ही वो एक एड कंपनी में इंटर्नशिप करने लगी थीं. हालांकि वो जॉब उन्हें बिलकुल पसंद नहीं था. सिर्फ एक जगह बैठ कर 9 टू 5 जॉब करना उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आया. निकिता दत्ता कहती हैं कि वो समझ गईं थीं कि वो डेस्क जॉब के लिए नहीं बनी हैं. इसलिए उन्होंने उसे आगे कंटिन्यू नहीं किया. इस इंटर्नशिप के बदले उन्हें पांच हजार रु. मिले थे जो एक तरह से उनकी पहली अर्निंग या पहली सैलरी थी.

इस तरह खर्च की पहली सेलेरी

निकिता दत्ता ने अपनी पहली सेलेरी जिस तरह से खर्चा की उसका उन्हें आज भी अफसोस होता है. निकिता दत्ता ने कहा जो उस वक्त उन्होंने किया था, वैसा किसी को भी नहीं करना चाहिए. निकिता दत्ता ने एनडीटीवी को बताया कि अपनी पहली सैलरी मिलते ही वो अपने मम्मी पापा को बिना बताए गोवा घूमने चली गई थीं. लेकिन बाद में उन्हें इस बात का काफी अफसोस भी हुआ. निकिता दत्ता ने बताया कि अब उनके मम्मी पापा को इस बारे में पता है. लेकिन वो जानती है कि उन्होंने गलत किया था. और, ऐसा किसी को नहीं करना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com