विज्ञापन

Malgudi days on Doordarshan: 37 साल पहले दूरदर्शन पर आया शो, सब कुछ भूल टीवी से चिपक जाते थे बच्चे, चाइल्ड एक्टर नहीं बोल पाता था हिंदी

Malgudi Days: दूरदर्शन का एक शो 1986-87 में रिलीज हुआ था, इसमें किताबों की वो दुनिया खुली जिसने हर किसी को अपने बचपन से जोड़ दिया. लेकिन इसमें नजर आए चाइल्ड एक्टर को हिंदी की दिक्कत थी. फिर उसका ऐसा उपाय निकाला गया कि चुटकियों में सब हल हो गया.

Malgudi days on Doordarshan: 37 साल पहले दूरदर्शन पर आया शो, सब कुछ भूल टीवी से चिपक जाते थे बच्चे, चाइल्ड एक्टर नहीं बोल पाता था हिंदी
Malgudi Days: दूरदर्शन के इस चाइल्ड एक्टर को नहीं आती थी हिंदी, यूं निकाला समस्या का तोड़
नई दिल्ली:

Malgudi days Doordarshan 37 year old show: दूरदर्शन के कुछ शो ऐसे रहे हैं जिनका आज भी कोई मुकाबला नहीं. रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे शो की तो खूब बात होती है. इसके अलावा भी दूरदर्शन पर बहुत से ऐसे शो आए हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शक पूरे वीक इंतजार किया करते थे. और, उसके बाद पूरे परिवार के साथ बैठकर वो शो देखते थे. ऐसा ही एक शो था मालगुडी डेज. जिसमें एक बच्चा है स्वामी उसके अलग-अलग एक्सपीरियंस पर बेस्ड था शो मालगुडी डेज. जिसके जरिए आम मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी को बहुत ही खूबसूरत तरीके से कहा गया है. लेकिन एक खास बात ये थी कि जिस चाइल्ड एक्टर को मेन कैरेक्टर में लिया गया था उसे हिंदी नहीं आती थी. (मालगुडी डेज यहां देखें)

मालगुडी नाम के इस शो में स्वामी नाम के कैरेक्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. स्वामी इस शो में हर कहानी के सेंटर में हुआ करते थे. इस अहम किरदार का रोल अदा किया था मास्टर मंजूनाथ ने. एक्टिंग में तो वो बहुत दमदार कलाकार थे. लेकिन समस्या ये थी कि उन्हें हिंदी बिलकुल नहीं आती थी. ऐसे में डायलॉग समझ कर बोल पाना आसान नहीं था. इसका तोड़ ये निकाला गया कि वो हिंदी के डायलॉग रट लिया करते थे. और, भाव समझ कर उसी तरह बोल दिया करते थे. असल में शो की तैयारी कन्नड़ स्पीकिंग क्रू के साथ ही शुरू की गई थी जिस वजह से भाषा की परेशानियां लगातार आती रहीं.

ये सीरियल आर के नारायणनन की स्टोरीज पर बेस्ड था. जिसके इंग्लिश में 13 एपिसोड्स बने और हिंदी में 54 एपिसोड्स बनकर तैयार हुए. मास्टर मंजूनाथ के अलावा इस शो में गिरीश कर्नार्ड जैसे दिग्गज एक्टर भी शामिल थे. उनके अलावा वैशाली कसरवल्ली, सुहासिनी, अदरकर, कांति मेडिया जैसे कलाकार भी दिखाई दिए. इसका पहला सीजन साल 1986 में एयर हुआ था. उसके बाद 1987 में दूसरा सीजन टेलिकास्ट हुआ. 1988 में तीसरा और फिर सीधे साल 2006 में चौथा सीजन टेलीकास्ट हुआ. कुल मिलाकर 1980 के दशक के बच्चों का इसके साथ गहरा कनेक्शन रहा है.

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जोधा अकबर की जोधा का मॉडर्न लुक, परिधि शर्मा ने तौबा तौबा गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले- महामंगा बहुत मारेगी...
Malgudi days on Doordarshan: 37 साल पहले दूरदर्शन पर आया शो, सब कुछ भूल टीवी से चिपक जाते थे बच्चे, चाइल्ड एक्टर नहीं बोल पाता था हिंदी
कभी 500 रुपए कमाने थे मुश्किल, आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सुनील ग्रोवर, नेट वर्थ कई बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा
Next Article
कभी 500 रुपए कमाने थे मुश्किल, आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सुनील ग्रोवर, नेट वर्थ कई बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com