विज्ञापन

LOreal से लेकर Dove, Pantene, BBLUNT तक, मात्र 199 रुपये से शुरू है Shampoo पर Best Deals

Best Deals on shampoo: अगर आप अपने बालों को सैलून जैसी केयर देना चाहते हैं, तो अब वक्त है स्मार्ट शॉपिंग का. L'Oréal, Dove, Pantene और BBLUNT जैसे टॉप ब्रांड्स के शैंपू अब मात्र 199 रुपये से शुरू हो रहे हैं, और इन पर मिल रही हैं बेस्ट डील्स. हेयर फॉल कंट्रोल, डीप रिपेयर, शाइन और स्मूदनेस, हर हेयर टाइप के लिए एक खास फॉर्मूला मौजूद है.

LOreal से लेकर Dove, Pantene, BBLUNT तक, मात्र 199 रुपये से शुरू है Shampoo पर Best Deals
Hair Shampoo पर इन डील्स को बिल्कुल न करें मिस, 199 रुपये से शुरू हैं डील्स

Best Deals on shampoo: हेयर केयर लवर्स के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. इस बार की सेल में L'Oréal, Dove, Pantene और BBLUNT जैसे टॉप ब्रांड्स के शैंपू पर बेहतरीन डील्स मिल रही हैं, जिनकी शुरुआती कीमत मात्र 199 रुपये से है. अगर आप लंबे समय से अपने बालों के लिए एक असरदार और बजट-फ्रेंडली शैंपू की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए परफेक्ट है. चाहे आपको हेयर फॉल कंट्रोल चाहिए, या फिर स्मूद और शाइनी बालों की ख्वाहिश हो, हर जरूरत के लिए एक खास प्रोडक्ट मौजूद है.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan पर दिखें सबसे खास! Try करें ये खूबसूरत Women's Ethnic Wear, कीमत 1000 रुपये से भी कम!


Hair Shampoo पर इन डील्स को बिल्कुल न करें मिस, 199 रुपये से शुरू हैं डील्स 

1. Pantene

Pantene के Hair Science सीरीज़ में आपको Hairfall Control, Silky Smooth और Deep Repair जैसे ऑप्शन मिलते हैं, जिनकी कीमत 224 रुपये से शुरू हो रही है. 

2. Dove 

Dove के Intense Repair और Daily Shine शैंपू भी 19% तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं, जो डैमेज बालों को रिपेयर करने और उन्हें हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. 

3. L'Oréal

L'Oréal Paris के Total Repair 5 और Hyaluron Pure जैसे प्रीमियम शैंपू भी अब 247 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जो बालों को गहराई से पोषण देते हैं और उन्हें सैलून जैसा फिनिश देते हैं.

4. BBLUNT 

BBLUNT की बात करें तो यह ब्रांड खासतौर पर इंडियन हेयर टाइप्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसके Intense Moisture Shampoo में Jojoba और Vitamin E जैसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो ड्राई और फ्रिज़ी बालों को स्मूद और शाइनी बनाते हैं. 

5. Biotique

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Biotique एडवांस्ड ऑर्गेनिक्स प्याज काला बीज शैम्पू एक नेचुरल और ऑर्गेनिक हेयर केयर प्रोडक्ट है, जो खासतौर पर हेयर फॉल कंट्रोल और हेयर स्ट्रेंथनिंग के लिए बनाया गया है. इसमें रेड ऑनियन एक्सट्रैक्ट और ब्लैक सीड ऑयल जैसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो स्कैल्प को रीजुविनेट करते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. 

ये डील्स भी देखें 


अगर आप लंबे समय से अपने बालों को एक नई केयर रूटीन देना चाहते हैं, तो यह सेल आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. इसमें आपको न सिर्फ बजट-फ्रेंडली शैंपू मिलेंगे, बल्कि वो ब्रांड्स भी ट्राय करने का मौका मिलेगा जिन्हें आप पहले सिर्फ सैलून में ही देख पाते थे. चाहे आप पहली बार कोई नया हेयर प्रोडक्ट आज़मा रहे हों या अपने पसंदीदा शैंपू को रीस्टॉक करना चाहते हों, यह समय है स्मार्ट खरीदारी का. 199 रुपये से शुरू होने वाली इन डील्स में हर हेयर टाइप के लिए सोल्यूशन है. सेल की लिमिटेड अवधि इसे और खास बना देती है, तो देर मत कीजिए. अपने बालों को दीजिए वो ट्रीटमेंट जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com