
नीरू बाजवा का नया गाना 'Aate Di Chidi' यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीरू बावजा का नया सॉन्ग यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड
40 लाख से ज्यादा बार देखा गया 'आटे दी चिड़ी' गाना
18 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा को जसलीन पर आया गुस्सा, बोले- लोग पूछेंगे सौरव कौन है, आपका साला है...
'आटे दी चिड़ी (Aate Di Chidi)' का टाइटल ट्रेक रिलीज के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. गाना 13 अक्टूबर को रिलीज हुआ था, इसे अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आटे दी चिड़ी को मनकिरत पन्नू ने गाया है. लिरिक्स कप्तान की है जबकि इसका म्यूजिक द बॉस ने दिया है.
देखें Video-
Video: आम्रपाली दुबे के करीब आकर बोले निरहुआ- नजदीकियां बढ़ जाने दो, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब...
इससे पहले भी नीरू बाजवा का सॉन्ग यूट्यूब पर वायरल हो चुका है. मार्च में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'लौंग लाची (Laung Laachi)' सुर्खियों में बनी हुई है. वजह है इसका टाइटल ट्रैक जिसे अब तक करीब 450 मिलियन (45 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ऐसी कामयाब बेहद कम पंजाबी नंबर्स को हासिल होती है. इसकी खुशी नीरू बाजवा ने इंस्टाग्राम पर जाहिर कर चुकी हैं. बता दें, 'लौंग लाची' गाने में नीरू शरारा पहन थिरकती दिखाई दी. वह फिल्म के हीरो अंबरदीप के साथ मदमस्त होकर डांस कर रही हैं.
देखें Video-
Video: भरी गर्मी में चश्मा पहनकर निकलीं मलाइका अरोड़ा, करण जौहर ने पूछी कीमत तो ऐसे मारा ताना
बता दें, नीरू बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' के साथ की थी. नीरू बाजवा ने इसके बाद पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमाया. 37 वर्षीया नीरू बाजवा ने टीवी पर भी अपने जलवे दिखाए हैं, और 2003 में 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' सीरियल में दिखी थीं, फिर वे 'अस्तित्व...एक प्रेम कहानी' में आईं और फिर 'गन्स ऐंड रोजेज' जैसी सीरियल्स में भी दिखीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं