ऐब्स आने की खुशी में डांस करती सरगुन मेहता
नई दिल्ली:
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) इन दिनों पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा रही हैं. सरगुन अक्सर अपने बेहतरीन डांस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर, फैन्स की वाहवाही बटोरती हैं. वह अपनी फिटनेस का भी खासा ख्याल रखती हैं. 'लाहौरिए (2017)' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली सरगुन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि उनके ऐब्स अब दिखने लगे हैं. इसी खुशी में एक्ट्रेस ने अपना एक डांस वीडियो जारी किया है, जिसमें वह 15 अगस्त को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने दिलबर... पर डांस कर रही हैं.
सपना चौधरी ने लहंगा-चोली में किया खुलेआम ऐलान, 'मेरी कमर हिले तो डोले सारा हरियाणा'- देखें Video
नोरा फतेही के पॉपुलर नंबर पर सरगुन अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा रही हैं. उन्होंने यह वीडियो 19 घंटे पहले जारी किया था, इसे अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें, Video...
ऐब्स देख सरगुन इतनी खुश हैं कि उन्होंने लोगों से उनकी आरती उतारने तक की अपील कर डाली है. उन्होंने इंस्टा स्टेटस पर लिखा, "मेरे ऐब्स आने वाले हैं... आरती की थाली लेकर तैयार रहो..."
यह पहला मौका नहीं हैं जब सरगुन ने अपना डांस वीडियो पोस्ट किया हो, अक्सर एक्ट्रेस मौज-मस्ती में थिरकते हुए अपने वीडियो जारी करती रहती हैं.
देखें, Video...
बता दें, 29 वर्षीय सरगुन मेहता 'फुलवा', 'क्या हुआ तेरा वादा', 'बालिका वधु' जैसे टीवी सीरियल से जुड़ चुकी हैं. उनकी शादी 'जमाई राजा' फेम टीवी एक्टर रवि दुबे से हुई है. सरगुन और रवि कई डांस रिएलिटी शोज से जुड़े चुके हैं. फिलहाल सरगुन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय हैं. इन दिनों वे पंजाबी फिल्म 'किस्मत' की शूटिंग में बिजी हैं, जो सितंबर में होगी होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सपना चौधरी ने लहंगा-चोली में किया खुलेआम ऐलान, 'मेरी कमर हिले तो डोले सारा हरियाणा'- देखें Video
नोरा फतेही के पॉपुलर नंबर पर सरगुन अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा रही हैं. उन्होंने यह वीडियो 19 घंटे पहले जारी किया था, इसे अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें, Video...
'हेट स्टोरी' की इस एक्ट्रेस ने Beach पर जमकर की मस्ती, बार-बार देखा जा रहा Video
ऐब्स देख सरगुन इतनी खुश हैं कि उन्होंने लोगों से उनकी आरती उतारने तक की अपील कर डाली है. उन्होंने इंस्टा स्टेटस पर लिखा, "मेरे ऐब्स आने वाले हैं... आरती की थाली लेकर तैयार रहो..."
यह पहला मौका नहीं हैं जब सरगुन ने अपना डांस वीडियो पोस्ट किया हो, अक्सर एक्ट्रेस मौज-मस्ती में थिरकते हुए अपने वीडियो जारी करती रहती हैं.
देखें, Video...
रईस लड़की के इशारे पर गरीब लड़के ने किया ऐसा धांसू डांस, खोल दिया बटुए का मुंह- Video हुआ वायरल
बता दें, 29 वर्षीय सरगुन मेहता 'फुलवा', 'क्या हुआ तेरा वादा', 'बालिका वधु' जैसे टीवी सीरियल से जुड़ चुकी हैं. उनकी शादी 'जमाई राजा' फेम टीवी एक्टर रवि दुबे से हुई है. सरगुन और रवि कई डांस रिएलिटी शोज से जुड़े चुके हैं. फिलहाल सरगुन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय हैं. इन दिनों वे पंजाबी फिल्म 'किस्मत' की शूटिंग में बिजी हैं, जो सितंबर में होगी होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं