विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2019

Viral Video: शॉपिंग मॉल में खरीददारी कर रहा था शख्स, तभी बजा 'लौंग लाची' सॉन्ग और मचा दी धूम

शख्स ने 'लौंग लाची (Laung Laanchi)' सॉन्ग पर नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) से भी किया धमाकेदार डांस, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो.

Viral Video: शॉपिंग मॉल में खरीददारी कर रहा था शख्स, तभी बजा 'लौंग लाची' सॉन्ग और मचा दी धूम
नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में,
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स नीरू बाजवा के सुपरहिट सॉन्ग 'लौंग लाची (Laung Laachi)' पर धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. नीरू बाजवा (Neeru Bajwa Video) भी
शख्स के डांस को देख हैरान हो गईं और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ वीडियो को शेयर कर दिया. बता दें, नीरू बाजवा के इस गाने को जल्द ही 11 मिलियन व्यूज पूरे होने वाले हैं. 

सपना चौधरी ने स्टेज परफॉर्मेंस से मचाई धूम, इंटरनेट पर छा गया Video

#launglaachi #almostabillion ????????

A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa) on


वीडियो को शेयर करते हुए नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने अपनी यह खुशी भी फैन्स के साथ शेयर की है. नीरू के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और शख्स के डांसिंग स्किल्स की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स शॉपिंग मॉल में ही जैसी 'लौंग लाची' सॉन्ग सुनता है, तो उस पर डांस करना शुरू कर देता है.

खेसारी लाल यादव के नए गाने की YouTube पर धूम, खूब जम रही काजल राघवानी संग जोड़ी- देखें Video


शख्स के धमाकेदार डांस को देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह जाता है और उनकी वीडियो बनाना शुरू कर देता है. नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बच्चा 'लौंग लाची (Laung Laachi)' सॉन्ग पर अपने क्यूट एक्सप्रेशंस के साथ डांस करता नजर आ रहा है. बता दें, पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा अपने पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं, एक बार फिर उनके ये पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com