Zee Rishtey Awards 2022 में शब्बीर अहलूवालिया, मुग्धा चापेकर, कृष्णा कौल समेत कई स्टार्स ने रेड कारपेट पर दिखाया स्टाइलिश लुक, देखें तस्वीरें
Updated: Sep 11, 2022 20:21 IST Zee Rishtey Awards 2022: ज़ी टीवी के सभी टीवी शो के स्टार्स ज़ी रिश्ते अवार्ड्स में आए नज़र, वहीं सभी सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर अपना स्टनिंग लुक दिखाया.
'कुमकुम भाग्य' की पूरी टीम कैमरा को पोज देती नज़र आई, सभी ऑल व्हाइट आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे थे.
'कुमकुम भाग्य' की मुग्धा चापेकर और टीना फिलिप काफी गॉर्जियस लग रही थीं, वहीं कृष्णा कौल हैंडसम लग रहे थे.
कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर भी कैमरा को पोज देते दिखाई दिए.
कृष्णा कौल और टीना फिलिप कैमरा को पोज देते हुए.
इस दौरान शब्बीर अहलूवालिया को भी देखा गया, वह रेड आउटफिट में काफी गुड लुकिंग लग रहे थे.
रजनीश दुग्गल ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे.
वहीं 'कुंडली भाग्य' की अनीशा हिंदुजा ग्रे साड़ी में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
वहीं कनिका मान सिल्वर ड्रेस में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं.
अदा खान भी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नज़र आईं.
इस दौरान मनीष पॉल ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे.
मनीष पॉल अपनी ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए.
कुंडली भाग्य की रूही चतुर्वेदी बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
संजय गगनानी भी अपनी वाइफ पूनम प्रीत भाटिया के साथ कैमरा को पोज देते नज़र आए.
