विज्ञापन

Selfiee Collection : अक्षय की फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर पूरा किया एक हफ्ता, क्‍या साख पर लगा बट्टा?

साल 2023 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की पहली फ‍िल्‍म सेल्‍फी (Selfiee) ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर गुरुवार को अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया। यह फ‍िल्‍म पहले दिन से ही संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही थी।

  • Selfiee Collection Day 8 : अभिनेता अक्षय कुमार जिनकी फ‍िल्‍में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर शानदार कलेक्‍शन करने के लिए पहचानी जाती हैं, बीते कुछ वक्‍त से दर्शकों के लिए तरस रही हैं। साल 2023 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की पहली फ‍िल्‍म सेल्‍फी (Selfiee) ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर गुरुवार को अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया। यह फ‍िल्‍म पहले दिन से ही संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही थी। हालांकि विश्‍लेषकों को उम्‍मीद थी कि माउथ पब्‍लिस‍िटी और ऑनस्‍पॉट बुकिंग से फ‍िल्‍म अच्‍छा कर सकती है, लेकिन क्‍या ऐसा हो पाया आइए जानते हैं।
  • सेल्‍फी फ‍िल्‍म अकेली अक्षय कुमार की नहीं है। उनके साथ मुख्‍य भूमिका में अभ‍िनेता इमरान हाशमी भी हैं। इस फ‍िल्‍म को निर्देशित किया है राज मेहता ने। वह अक्षय कुमार के साथ गुड न्‍यूज जैसी हिट फ‍िल्‍म दे चुके हैं। इंडस्‍ट्री को उम्‍मीद थी कि सेल्‍फी भी बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बड़ी हिट साबित होगी। फ‍िल्‍म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी जैसी अभिनेत्रियां भी हैं। 4 सितारों के बावजूद यह फ‍िल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है।
  • अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्‍टर की फ‍िल्‍म अगर अपने पहले वीक में महज 7 करोड़ रुपये की कमाई करे, तो सवाल बनता है। इंडस्ट्री ट्रैकर प्लेटफॉर्म sacnilk के मुताबिक, सेल्फी की पहले दिन की कमाई 3 करोड़ रुपये के लगभग रही थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फ‍िल्‍म ने 3.80 करोड़ रुपये बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जुटाए। रविवार को इस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 3.95 करोड़ रुपये हासिल किए। इस तरह फ‍िल्‍म ने पहले वीकेंड पर करीब 7 करोड़ रुपये जुटाए।
  • सेल्‍फी का कुल बजट कितना है, इसकी ऑफ‍िशियल जानकारी तो नहीं है। जाहिर सी बात है कि बड़े कलाकारों वाली फ‍िल्‍म का बजट भी ठीकठाक होगा। 50 करोड़ से तो ज्‍यादा ही होगा। यह फ‍िल्‍म अपनी रिलीज के पहले सप्‍ताह में अबतक सिर्फ 14.68 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है। शुक्रवार को फ‍िल्‍म ना के बराबर ही चली और बॉक्‍स ऑफ‍िस पर महज 35 लाख रुपये बटोर पाई। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी, कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता। विश्‍लेषकों का कहना था कि अगर फ‍िल्‍म ऑन स्‍पॉट बुकिंग बढ़‍िया हासिल करती है, तो कलेक्‍शन जंप करेगा। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया।
  • फ‍िल्‍म देख चुके कई दर्शक यह कह रहे हैं कि सेल्‍फी उतनी खराब नहीं है, जितना खराब इसका प्रचार-प्रसार हुआ। रिपोर्टों के अनुसार, मेकर्स ने फ‍िल्‍म के एडवांस टिकटों की बुकिंग काफी देर से शुरू की। फ‍िल्‍म को लेकर वैसा बज भी क्रिएट नहीं किया गया, जैसा होना चाहिए था। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि फ‍िल्‍म ठीकठाक है, बावजूद इसके दर्शक सिनेमाघरों का रुख नहीं कर रहे। मेकर्स ने भी फ‍िल्‍म के साथ कोई ऑफर पेश नहीं किया है, जैसा हमने पठान के मामले में देखा।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com