विज्ञापन

Selfiee Collection Day 9 : अक्षय Vs शाहरुख, जानें किसकी फ‍िल्‍म ने शनिवार को ज्‍यादा पैसे कमाए

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्‍टारर ‘सेल्‍फी' को शनिवार को भी दर्शक नहीं मिले, जोकि ताज्‍जुब की बात है। इसके मुकाबले रिलीज के 39 दिन पूरे कर चुकी पठान (Pathaan) को देखने लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।

  • Selfiee Collection Day 9 : अक्षय कुमार ने कभी नहीं सोचा होगा कि जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर फरवरी में रिलीज होने वाली उनकी फ‍िल्‍म का गणित बिगाड़ देगी। वहीं, प्रचार में कमी भी सेल्‍फी (Selfiee) को टिकट खिड़की पर दर्शकों से महरूम कर गई, ऐसा दावा बहुत से लोग कर रहे हैं। अक्षय कुमार की ये फ‍िल्‍म फ्लॉप होने के बाद बीते कुछ समय में उनकी ‘फेल' फ‍िल्‍मों की संख्‍या कुछ ज्‍यादा ही हो गई है। वीकेंड में भी दर्शकों ने सेल्‍फी को नकार दिया! इस फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन कहां तक पहुंचा है, आइए जानते हैं।
  • अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्‍टारर ‘सेल्‍फी' को शनिवार को भी दर्शक नहीं मिले, जोकि ताज्‍जुब की बात है। इसके मुकाबले रिलीज के 39 दिन पूरे कर चुकी पठान (Pathaan) को देखने लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। शनिवार को पठान ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर करीब ढाई करोड़ रुपये कमाए, जबकि अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन लाखों में सिमटकर रह गया। फ‍िल्‍म शुरुआत से ही ‘सुस्‍त' परफॉर्म कर रही थी और अब तो यह दर्शकों के लिए तरस रही है।
  • सेल्‍फी फ‍िल्‍म अकेली अक्षय कुमार की नहीं है। उनके साथ मुख्‍य भूमिका में अभ‍िनेता इमरान हाशमी भी हैं। इस फ‍िल्‍म को निर्देशित किया है राज मेहता ने। वह अक्षय कुमार के साथ गुड न्‍यूज जैसी हिट फ‍िल्‍म दे चुके हैं। इंडस्‍ट्री को उम्‍मीद थी कि सेल्‍फी भी बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बड़ी हिट साबित होगी। फ‍िल्‍म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी जैसी अभिनेत्रियां भी हैं। 4 सितारों के बावजूद यह फ‍िल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है।
  • अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्‍टर की फ‍िल्‍म अगर अपने पहले वीक में महज 7 करोड़ रुपये की कमाई करे, तो सवाल बनता है। इंडस्ट्री ट्रैकर प्लेटफॉर्म sacnilk के मुताबिक, सेल्फी की पहले दिन की कमाई 3 करोड़ रुपये के लगभग रही थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फ‍िल्‍म ने 3.80 करोड़ रुपये बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जुटाए। रविवार को इस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 3.95 करोड़ रुपये हासिल किए। इस तरह फ‍िल्‍म ने पहले वीकेंड पर करीब 7 करोड़ रुपये जुटाए।
  • सेल्‍फी का कुल बजट कितना है, इसकी ऑफ‍िशियल जानकारी तो नहीं है। जाहिर सी बात है कि बड़े कलाकारों वाली फ‍िल्‍म का बजट भी ठीकठाक होगा। 50 करोड़ से तो ज्‍यादा ही होगा। यह फ‍िल्‍म अपनी रिलीज के पहले सप्‍ताह में अबतक सिर्फ 15.52 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है। शनिवार को फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर महज 50 लाख रुपये बटोर पाई। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी, कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता। विश्‍लेषकों का कहना था कि अगर फ‍िल्‍म ऑन स्‍पॉट बुकिंग बढ़‍िया हासिल करती है, तो कलेक्‍शन जंप करेगा। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com