विज्ञापन

Selfiee Collection Day 6 : बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लड़खड़ाई अक्षय की फ‍िल्‍म! जानें बुधवार को कितने कमाए

पठान की कामयाबी से उत्‍साहित बॉलीवुड इंडस्‍ट्री को दो बड़े झटके लगे हैं। कार्तिक आर्यन की फ‍िल्‍म शहजादा (Shehzada) के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म सेल्‍फी (Selfiee) का भी बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बुरा हाल हुआ है।

  • Selfiee Collection Day 6 : पठान की कामयाबी से उत्‍साहित बॉलीवुड इंडस्‍ट्री को दो बड़े झटके लगे हैं। कार्तिक आर्यन की फ‍िल्‍म शहजादा (Shehzada) के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म सेल्‍फी (Selfiee) का भी बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बुरा हाल हुआ है। यह फ‍िल्‍म अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही लड़खड़ा गई है और दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने पर नाकामयाब हुई है। विश्‍लेषक पहले से ही अनुमान लगा रहे थे कि अक्षय की फ‍िल्‍म कमजोर प्रदर्शन कर सकती है। आइए जानते हैं फ‍िल्‍म की अबतक की कमाई।
  • फ‍िल्‍म देख चुके कई दर्शक कह रहे हैं कि सेल्‍फी फ‍िल्‍म उतनी खराब नहीं है, जितनी खराब इसकी मार्केटिंग हुई। रिपोर्टों के अनुसार, मेकर्स ने फ‍िल्‍म के एडवांस टिकटों की बुकिंग काफी देर से शुरू की। फ‍िल्‍म को लेकर वैसा बज भी क्रिएट नहीं किया गया, जैसा होना चाहिए था। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि फ‍िल्‍म ठीकठाक है, बावजूद इसके दर्शक सिनेमाघरों का रुख नहीं कर रहे।
  • फ‍िल्‍म का निर्देशन राज मेहता ने किया। इससे पहले वह अक्षय कुमार के साथ गुड न्‍यूज जैसी हिट फ‍िल्‍म दे चुके हैं। इस कॉमेडी-ड्रामा में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। उनके साथ हैं, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी जैसी अभिनेत्रियां। 4 सितारों के बावजूद यह फ‍िल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर प्लेटफॉर्म sacnilk के मुताबिक, सेल्फी की पहले दिन की कमाई 3 करोड़ रुपये के लगभग रही। दूसरे दिन यानी शनिवार को फ‍िल्‍म ने 3.80 करोड़ रुपये बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जुटाए। रविवार को इस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 3.95 करोड़ रुपये हासिल किए। इस तरह फ‍िल्‍म ने पहले वीकेंड पर करीब 7 करोड़ रुपये जुटाए।
  • फिल्म में अक्षय कुमार (विजय कुमार) को एक सुपरस्टार दिखाया गया है। इमरान हाशमी (ओमप्रकाश अग्रवाल) उनके बहुत बड़े फैन हैं। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विजय कुमार एक बार भोपाल आता है। यहां पर शूटिंग के लिए विजय कुमार को अपना ड्राइविंग लाइसेंस जमा करवाना होता है लेकिन एन वक्त पर पता चलता है कि ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है। ऐसे में ओमप्रकाश उसकी मदद करता है और जल्द से दूसरा लाइसेंस बनवाता है। फिर विजय जब नया लाइसेंस लेने आरटीओ ऑफिस जाता है तो ओमप्रकाश की बेइज्जती करता है जिसके बाद ओमप्रकाश उसका सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है।
  • जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं सेल्‍फी के कलेक्‍शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। अक्षय की फ‍िल्‍म ने लगभग 1 करोड़ रुपये बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बटोरे। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी, कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता। विश्‍लेषकों का कहना था कि अगर फ‍िल्‍म ऑन स्‍पॉट बुकिंग बढ़‍िया हासिल करती है, तो कलेक्‍शन जंप करेगा। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। sacnilk के मुताबिक फ‍िल्‍म ने सोमवार को लगभग 1.3 करोड़ रुपये कमाए। मंगलवार को फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 1.10 करोड़ रुपये रहा था। फ‍िल्‍म के 6 दिनों का कलेक्‍शन लगभग 13.70 करोड़ रुपये है। तस्‍वीरें, @akshaykumar से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com