होमफोटोजहां जटायु से मिले थे भगवान राम, उस मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना
जहां जटायु से मिले थे भगवान राम, उस मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दक्षिण दौरे पर है. पीएम मोदी आज आंध्रप्रदेश पहुंचे. पीएम ने लेपाक्षी के वीरभद्रमंदिर में पूजा अर्चना की है. यहीं घायल जटायू से भगवान राम मिले थे.
इस स्थान का महत्व रामायण काल से है. ऐसा माना जाता है कि जब रावण देवी सीता का अपहरण कर रहा था तो उससे युद्ध के बाद जटायु पक्षी घायल होकर यहीं गिर था. फोटो: एएनआई