मलाइका अरोड़ा से लेकर नेहा शर्मा तक इन स्टार्स का दिखा बेहद स्टाइलिश अवतार
Updated: Jan 24, 2022 19:57 IST मलाइका अरोड़ा, काजोल, रकुल प्रीत सिंह और अन्य सेलिब्रिटीस को रविवार को मुंबई में अलग-अलग जगहों पर देखा गया.
रविवार को बांद्रा में मलाइका अरोड़ा नज़र आईं.
काजोल को मुंबई के एक सैलून में देखा गया.
रकुल प्रीत सिंह अपनी मां के साथ नज़र आईं.
खुशी कपूर जुहू में अपने पालतू डॉग के साथ दिखीं.
तमन्ना भाटिया को भी उनके पालतू पेट के साथ वर्सोवा में देखा गया.
बांद्रा में करिश्मा तन्ना कैजुअल ड्रेस में नजर आईं.
नेहा शर्मा बहन आयशा शर्मा के साथ एक जिम के बाहर देखी गईं.
संदीपा धर काफी ग्लैमरस लुक में नज़र आईं.
दीपशिखा नागपाल ने अपने डे आउट के लिए मल्टीकलर ड्रेस कैरी की.
कार्तिक आर्यन अपने फुटबॉल गेम के लिए कैजुअल ड्रेस में दिखे.
एक्टर अनिल कपूर काफी शानदार लुक में दिखे.
शक्ति कपूर जुहू में नज़र आए.
अंगद बेदी ने अपने डे आउट के लिए ब्लू कलर का आउटफिट पहना था.
अरहान खान रविवार को अमृता के घर के बाहर दिखे.