विज्ञापन

Lok Sabha Elections 2024: असम के नलबाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को किया संबोधित

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राज्य मंत्री अतुल बोरा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता मौजूद रहे.

  • लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने '4 जून 400 पार का नारा दिया'. फोटो: एएनआई
  • जनसभा में पीएम मोदी पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाते हुए भी नज़र आए. फोटो: एएनआई
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित की जाने वाली जनसभा में कलाकार प्रदर्शन करते हुए दिखे. फोटो: पीटीआई
  • पीएम मोदी ने कहा "आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है. नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है. जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को BJP ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है." फोटो: पीटीआई
  • साथ ही उन्होंने कहा "कांग्रेस ने अलगाववाद को खाद पानी दिया, मोदी ने पूर्वोत्तर को गले लगाने का काम किया. मोदी ने शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए. जो कांग्रेस के 60 सालों में नहीं हुआ वो मोदी ने 10 सालों में करके दिखाया." फोटो: एएनआई
  • जनसभा में बीजेपी समर्थकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगते नज़र आए. फोटो: एएनआई
  • बच्चों से लेकर महिलाएं, पीएम मोदी का मास्क पहने और 'मैं हूं मोदी का परिवार' वाले पोस्टर लिए दिखे. फोटो: पीटीआई
  • प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में पीएम का काफी बड़ा कटआउट दिखा, साथ ही हर तरफ बीजेपी के झंडे लहरा रहे थे. फोटो: एएनआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com