विज्ञापन

PHOTOS: लंदन में कुछ ऐसे रिलैक्‍स हो रही हैं टीवी एक्‍ट्रेस क्रिस्‍टल डिसूजा...

टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' की जीविका सिंह बढ़ेरा यानी एक्‍ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा तो आपको याद ही होंगी. टीवी की यह संस्‍कारी बहुरानी इन दिनों लंदन की यात्रा कर रही हैं. आप भी देखिए, लंदन में क्र‍िस्‍टल डिसूजा का मस्‍तीभरा अंदाज.

  • क्रिस्‍टल इन दिनों लंदन में हैं और यहां खाने से लेकर यहां की धूप तक का मजा लेते हुए उन्‍हें देखा जा रहा है. ( यह फोटो क्रिस्‍टल डिसूजा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट @krystledsouza पर पोस्‍ट किया है.)
  • लंदन में क्रिस्‍टल काफी रिलैक्‍स मूड में नजर आ रही हैं. ( यह फोटो क्रिस्‍टल डिसूजा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट @krystledsouza पर पोस्‍ट किया है.)
  • क्रिस्‍टल ने यहां खाने का भी खूब मजा लिया है. ( यह फोटो क्रिस्‍टल डिसूजा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट @krystledsouza पर पोस्‍ट किया है.)
  • क्रिस्टल को सबसे पहले टीवी सीरियल 'कहे न कहे' हम में दखा गया था. बालाजी टेलीफिल्म्स के इस सीरियल में क्रिस्‍टल ने किंजल की भूमिका निभाई थी. ( यह फोटो क्रिस्‍टल डिसूजा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट @krystledsouza पर पोस्‍ट किया है.)
  • लगता है क्रिस्‍टल को घूमने का काफी शौक है और वह अक्‍सर अपने वेकेशन्‍स के फोटो इंस्‍टाग्राम पर फैन्‍स के साथ शेयर करती रहती हैं. ( यह फोटो क्रिस्‍टल डिसूजा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट @krystledsouza पर पोस्‍ट किया है.)
  • क्रिस्‍टल को अपने 'किंजल' के किरदार के लिए काफी तारीफें मिली थीं. महज 17 साल की उम्र में क्रिस्टल ने छोटे पर्दे पर अपना करियर शुरू किया था. ( यह फोटो क्रिस्‍टल डिसूजा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट @krystledsouza पर पोस्‍ट किया है.)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com