होमफोटोफिटनेस फ्रीक हैं जाह्नवी, मलाइका और परीणीति, देखिए तस्वीरें
फिटनेस फ्रीक हैं जाह्नवी, मलाइका और परीणीति, देखिए तस्वीरें
बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा सीरियस नज़र आते हैं और उनमें भी नाम अगर जाह्नवी, मलाइका और परीणिति का हो तो इनका कहना ही क्या. इनकी फिटनेस को लेकर दीवानगी जग ज़ाहिर है.
जाह्नवी कपूर मुंबई के अंधेरी में जिम के बाहर स्पॉट की गईं. एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म रूह आफजा की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने नीले रंग की टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शॉर्ट्स पहना था. इस फिल्म में राजकुमार राव भी होंगे. फोटो: वरिंदर चावला.
परिणीति चोपड़ा बुधवार को खार में मौजूद जिम में देखी गईं. उन्होंने नियॉन कलर का स्पोर्ट्स टॉप पहना था. इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट और नियॉन कलर की जैकेट भी कैरी की थी. फोटो: वरिंदर चावला.