विज्ञापन

जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन आज, 943 करोड़ रुपये में हुआ तैयार

ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक आज जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. हिंदू धर्म के अनुसार, पुरी देश के चार पवित्र धामों में से एक है. यहां भगवान जगन्नाथ यानी श्रीकृष्ण, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजते हैं.

  • इस विशाल परियोजना कें अंतर्गत 2.8 किमी लंबा बाईपास श्री सेतु भी बनाया गया है.
  • यह बाईपास राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से जगन्नाथ मंदिर तक यात्रा को एक घंटे तक कम कर देगा.
  • इस जटिल परियोजना में न केवल गलियारा बल्कि मंदिर परिसर का व्यापक पुनर्विकास शामिल है.
  • इस प्रोजेक्‍ट के अंतर्गत 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के आसपास ₹ 1,943 करोड़ का गलियारा बनाया गया है.
  • उद्घाटन के लिए चारों शंकराचर्यों के साथ एक हज़ार मंदिरों से लोग आमंत्रित किए गए हैं.
  • भगवान जगन्‍नाथ के दर्शन करने भारी संख्‍या में हर साल श्रद्धालु पहुंचते हैं.
  • इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य मंदिर परिसर में बढ़ती भीड़ को कम करना और त्योहारों, विशेषकर रथ यात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थितियों को रोकना है.
  • उद्घाटन से पहले जगन्नाथ पुरी मंदिर रोशनी से जगमगा उठा.
  • आपको बता दें कि इस कॉरीडोर के निर्माण में करीब 943 करोड़ रुपये का खर्चा आया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com