हिट लिस्टः कौन हैं इजरायल के वे टॉप 10, जिन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ना चाहता है ईरान
बेंजामिन नेतन्याहू 2022 से इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वे 1996-1999 और 2009-2021 में भी प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आंतकवाद को खत्म करने की कसम खाई है. यहूदी परिवार में जन्मे नेतन्याहू का पालन-पोषण पश्चिमी येरुशलम और संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ. वह 1967 में इजरायल रक्षा बलों में शामिल होने के लिए इजरायल लौट आए थे.
-
बेंजामिन नेतन्याहू 2022 से इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वे 1996-1999 और 2009-2021 में भी प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आंतकवाद को खत्म करने की कसम खाई है. यहूदी परिवार में जन्मे नेतन्याहू का पालन-पोषण पश्चिमी येरुशलम और संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ. वह 1967 में इजरायल रक्षा बलों में शामिल होने के लिए इजरायल लौट आए थे.
-
हेरजी हलेवी इजराइल रक्षा बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख हैं. वे इस पद पर 16 जनवरी 2023 से कार्यरत हैं.हेरजी हलेवी ने पहले दक्षिणी इजराइल की कमान के कमांडर की कमान संभाल चुके हैं. हलेवी इजरायली सैन्य खुफिया प्रमुख के रूप में सेवा करने वाले पहले रूढ़िवादी यहूदी थे.
-
तामिर यादई एक इजरायली मेजर जनरल आईडीएफ के ग्राउंड फोर्सेज कमांड की कमान संभालते हैं. तामिर यादई को 1988 में आईडीएफ में शामिल हुए और उन्हें गोलानी ब्रिगेड की 51वीं बटालियन में तैनात किया गया था. बाद उन्हें आईडीएफ के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ शॉल मोफाज का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया.