विज्ञापन

Grammys 2021: टेलर स्विफ्ट, दुआ लिपा समेत सितारों ने इस अंदाज़ में की रेड कारपेट पर शिकरत

Singers like Taylor Swift and Dua Lipa were clicked on the red carpet at the 63rd Annual Grammy Awards this year. The ceremony was held at the Los Angeles Convention Center in Los Angeles on March 14 (March 15 IST).

  • यूएस सिंगर-गीतकार टेलर स्विफ्ट ने लॉस एंजिल्स में 2021 में ग्रैमिस में भाग लिया.
  • सिंगर-सॉन्ग राइटर दुआ लीपा रेड कार्पेट पर कैमरे को पोज़ देती हुईं.
  • रेड कार्पेट पर सिंगर बिली इलिश के लुक का काफी पसंद किया गया.
  • मेगन थे स्टालियन नारंगी पोशाक में दिखीं. मेगन ने इस साल ग्रैमी में सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार की ट्रॉफी जीती.
  • सिंगर एच.ई.आर ने Dundas द्वारा डिज़ाइन किया गया एक डार्क पर्पल आउटफिट पहना. ।
  • ग्रैमिस 2021 में सर्वश्रेष्ठ पॉप सोलो प्रदर्शन जीतने वाले हैरी स्टाइल्स को भी रेड कार्पेट पर देखा गया.
  • डोजा बिल्ली की शानदार ड्रेस ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया. रॉबर्टो कैवल्ली द्वारा डिज़ाइन इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरज नजर आईं.
  • सिंगर डेबी नोवा ने ग्रेमिस के रेड कार्पेट पर पिंक गाउन का विकल्प चुना.
  • रेड कारपेट पर कैमरे को पोज़ देती हुईं जूलिया माइकेल्स.
  • सिल्‍वर गाउन में मारेन मॉरिस काफी खबसूरत नज़र आईं.
  • सिंगर एंडरसन पाक रेड कारपेट पर नजऱ आए. उन्होंने प्लेन पैंट के साथ एक ब्‍लैक कढ़ाई वाला ब्लेज़र पहना हुआ था.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com