विज्ञापन

Big Boss 13: मजेदार नोमिनेशन टास्‍क में इन सदस्‍यों के बीच हुआ मुकाबला

बिग बॉस नए नॉमिनेशन टास्‍क की घोषणा करते हैं, जिसमें गार्डन एरिया में दो पीसीओ बूथ रखे गए होते हैं. समय-समय पर बिग बॉस दो सदस्‍यों के नामों की घोषणा करते हैं, जो बूथ में जाकर एक-दूसरे सदस्‍य से फोन पर बात करते हैं, दोनों सदस्‍यों में से पहले जो फोन रख देगा, वह नोमिनेट हो जाएगा, जबकि दूसरा सदस्‍य सुरक्षित हो जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com