इन फायदों को जानकर आज से ही मार्निंग वॉक शुरू कर देंगे आप...
हमारे बड़े अक्सर हमें सुबह सैर करने की सलाह देते हैं. इसके कई फायदे हैं. हफ्ते में चार बार 45 मिनट तक वॉक करने से आप साल में 8 से 10 किलो चजप कम कर सकते हैं बिना अपने आहार में कोई बदलाव किए.
-
एक सामान्य इंसान हफ्ते में प्रत्येक 4 दिन अगर 45 मिनट लगातार चलता है तो वह बिना अपने आहार में किसी प्रकार का बदलाव किए साल भर में 8 से 10 किलो तक कम कर सकता है. चलना आपको पतला करने में तो मदद करता ही है साथ ही आपकी मसल को टोन करने में भी आपकी मदद करता है.