पैरों और जोड़ों में दर्द इन 6 बीमारियों का संकेत हो सकता है
क्या आपके पैरों में भी लगातार दर्द होता है और आपको उसका कारण नहीं पता है तो आपको कुछ बीमारियों पर ध्यान देने की जरूरत है. पैरों में होने वाला दर्द हल्का होने के साथ ही कुछ समय बाद असहनीय हो जाता है. पैरों का दर्द आपके चलने और खड़े होने की क्षमता पर भी प्रभाव डालता है. आइए जानते हैं पैर दर्द के कारण और उनके उपचारों के बारे में.
-
गठिया ऐसा रोग जो आपकी हड्डियों या जोड़ों को प्रभावित करती हैं. इसके होने पर आपके जोड़ों में और उसके आसपास सूजन और दर्द रह सकता है. यहां तक कि आपको चलने फिरने में भी काफी तकलीफ होती है. लेकिन आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर के इस बीमारी से उबरने में मदद मिल सकती है.
-
नाम से पता चल रहा है कि इस स्थिति में सबसे ज्यादा प्रभाव आपके मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी के बाहर की नसों पर पड़ता है. पेरिफेरल नर्व्स का काम आपके ब्रेन और रीढ़ की हड् को संदेश भेजना होता है. ऐसी स्थिति में पैर की मांसपेशियां प्रभावित हो सकती हैं साथ ही उन्हें सुन्न या कमजोर बना सकता है.
-
हमारे शरीर के लिए इलेक्ट्रोलाइट्स सोडियम, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे जरूरी खनिजों की आवश्यक्ता होती है. इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन से पैरों में दर्द होने के साथ ही मांसपेशियों में क्रैम्प्स भी हो सकते है. इलेक्ट्रोलाइट्स का लेवल कम होने पर दस्त, कब्ज, भ्रम, सुस्ती, मतली जैसे लक्षण नजर आते हैं.