भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीत रचा इतिहास, तेंदुलकर बोले- श्रीजेश द्वारा बचाए गए पेनल्टी कार्नर अद्भुत थे

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने आखिरकार अपने स्वर्णिम हॉकी के इतिहास को दोहराते हुए ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. 41 साल में पहली बार भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक में मेडल मिला है

भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीत रचा इतिहास, तेंदुलकर बोले- श्रीजेश द्वारा बचाए गए पेनल्टी कार्नर अद्भुत थे

ह़ॉकी टीम की जीत पर भारतीय क्रिकेटों ने किया ट्वीट

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने आखिरकार अपने स्वर्णिम हॉकी के इतिहास को दोहराते हुए ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. 41 साल में पहली बार भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक में मेडल मिला है. इस जीत के साथ ही ओलंपिक में हॉकी में मेडल का सूखा खत्म कर दिया है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है. भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया है. तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में भारतीय गोलकीपर श्रीजेश की ताऱीफ की और लिखा, 'भारत के लिए कांस्य जीतने पर हॉकी दल के प्रत्येक सदस्य को बधाई. एक शानदार कड़ी लड़ाई में जीत... खेल के अंतिम क्षणों में श्रीजेश द्वारा बचाए गए पेनल्टी कार्नर अद्भुत था, पूरे भारत को बहुत गर्व है.'

CHAK DE INDIA: सिमरनजीत सिंह के ऐतिहासिक गोल ने बदला मैच का पासा, भारतीय खिलाड़ियों में जान फूूंक दी- Video

इसके अलावा बीसीसीआई (BCCO) ने भी ट्वीट कर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा, 'द स्काई इज ब्लू वाकई.. टीम इंडिया को कांस्य पदक जीतने के लिए हार्दिक बधाई..पूरे देश को आप पर गर्व है.'


इसके साथ-साथ भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने अपने ही अंदाज में दी बधाई और लिखा, चक दे फैट्टे Burraaah @TheHockeyIndia के लिए एक ऐतिहासिक दिन 3-1 से नीचे होने के बाद, भारत कांस्य पदक मैच 5-3 से जीतने के लिए लड़ता है, 40 साल बाद हॉकी में पहला ओलंपिक पदक. मजा आ गया.

India vs Germany Bronze: अगर आखिरी मिनट में यह बचाव नहीं होता, तो भारत बहुत मुश्किल में फंस जाता, Video

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी लिखा, 'भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हार्दिक बधाई! हमें आपके प्रयासों पर बहुत गर्व है और यह जीत हमेशा याद रखी जाएगी.' इसके साथ-साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हॉकी टीम की इस जीत को वर्ल्ड कप से भी बड़ी जीत कहा है. ट्वीट में गंभीर ने लिखा है, 1983, 2007 और 2011 भूल जाइए, हॉकी का यह मेडल किसी भी वर्ल्ड कप से कहीं ज्यादा बड़ा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया.