पेट में लगी चोट के कारण मेलबर्न टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हटी नाओमी ओसाका

ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australian Open) की गत चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) पेट में चोट के कारण मेलबर्न में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गईं.

पेट में लगी चोट के कारण मेलबर्न टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हटी नाओमी ओसाका

मेलबर्न टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हटी नाओमी ओसाका

खास बातें

  • मेलबर्न टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हटी नाओमी ओसाका
  • महिला खिलाड़ी की पेट में लगी है चोट
  • ऑस्ट्रेलिया ओपन 17 जनवरी से होगा शुरू
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australian Open) की गत चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) पेट में चोट के कारण मेलबर्न में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गईं. ओसाका के हटने से उनकी प्रतिद्वंद्वी वेरोनिका कुदेरमेतोवा (Veronika Kudermetova) ने वाकओवर मिलने पर फाइनल में जगह बनाई. 

टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में ओसाका ने कहा, ‘‘यहां मेलबर्न में खेलने में काफी आनंद आया. दुर्भाग्य से मेरे पेट में चोट लगी है और मुझे आराम करने और ऑस्ट्रेलिया ओपन की तैयारी करने की जरूरत है.''ऑस्ट्रेलिया ओपन 17 जनवरी से शुरू होगा. 

सचिन 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' में नहीं लेंगे हिस्सा, कंपनी कर रही अमिताभ के विज्ञापन पर चैनल को नोटिस भेजने की तैयारी


इससे पहले अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने मेलबर्न में ही शनिवार को डब्ल्यूटीए समर सेट 2 प्रतियोगिता में दारिया कास्तकिना को 6-2, 6-0 से हराकर 2019 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई. 

फाइनल में अनिसिमोवा का सामना साथी अमेरिकी आन ली और बेलारूस की एलियाकसांद्रा सेसनोविच के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता से होगा. 

टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्‍ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्‍या है पूरा विवाद 

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)