MP: दबंगों ने कारोबारी को बेरहमी से पीटा, जूता माथे पर लगाने और थूक चाटने को किया विवश, वीडियो वायरल

वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. आरोपी शशांक बघेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने वाले संतोष पांडे की सिर्फ इसलिये पिटाई की क्योंकि वो उनके परिचित की दुकान से सामान खरीदने को तैयार नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मामले के मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल एवं उसके साथी विनय सिंह को अरेस्‍ट किया गया है
भोपाल:

Madhya Pradesh : मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के नागौद में संतोष पांडे नाम के एक शख्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दबंगों के हाथ में पाइप सरीखे डंडे हैं. वे वो पीड़ित को पीटने के बाद जूता सिर-माथे पर लगाने का हुक्म देते हैं और थूक चाटने के लिए मजबूर करते नजर आते हैं. इस मामले में आरोपी नागौद से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका शशांक सिंह है. आरोपी पीड़ित को घर में घुसकर गोली मारने की भी धमकी दे रहा है. इस मामले में शिकायत करने पर पहले तो पुलिस ने इसे संज्ञेय माना ही नहीं. पुलिस अधीक्षक (SP) के दखल देने पर मामला दर्ज हुआ है और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई .

VIDEO : महाकाल मंदिर में दर्शन को पहुंचे BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय, पुजारियों को रोका गया तो हुआ हंगामा

जानकारी के अनुसार, वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. आरोपी शशांक बघेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने वाले संतोष पांडे की सिर्फ इसलिये पिटाई की क्योंकि वो उनके परिचित की दुकान से सामान खरीदने को तैयार नहीं था.

Advertisement

 'टच वाले मोबाइल नहीं है, करें क्‍या ', कोरोनाकाल में ऑनलाइन टीचिंग ने गरीब बच्‍चों को किया 'ऑफलाइन'

पुलिस अधीक्षक सतना ने बताया कि आरोपी शशांक बघेल और उसके तीन साथियों के खिलाफ थाना नागोद में धारा  365 ,386,341,294,323,500,506 ,34 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. उन पर दस-दस हजार रुपये का नगद इनाम भी घोषित किया गया था. देर रात मामले के मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल एवं उसके साथी विनय सिंह को सीधी जिले से पुलिस हिरासत में लिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sports Top 10 News: Axar Patel बने Delhi Capitals के कप्तान | IPL | NDTV India
Topics mentioned in this article