Year Ender 2024: समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नाम उन एक्ट्रेसेस में आता है जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेंस कहा जाता है. समांथा अपने स्टाइलिश लुक्स और हटकर अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली समांथा अक्सर ही अपनी तस्वीरें फैंस से साझा करती रहती हैं. कभी वे कैजुअल आउटफिट्स में नजर आती हैं तो कभी ग्लैमरस ड्रेसेस पहने दिखती हैं. यहां भी साल 2024 के समांथा के ऐसे ही कुछ लुक्स का जिक्र किया जा रहा है जिनमें समांथा की खूबसूरती देखते ही बनती है. अगर यह कोई फैशन गेम होती तो समांथा जरूर जीत जातीं.
Year Ender 2024: इस साल अदाकाराओं के ये 5 साड़ी लुक्स रहे सबसे खास, आप भी ले सकती हैं आइडिया
साल 2024 के समांथा के बेस्ट लुक्स | Best Looks Of Samantha In 2024
समांथा हाल ही में इस फिगर हगिंग आउटफिट में नजर आई थीं. इसमें समांथा ने क्रेशा बजाज लेबल का ब्लाउज और स्कर्ट सेट पहना है. इस टॉप का ऑफ शोल्डर डिजाइन, ड्रेप्ड नेकलाइन और फुल स्लीव्स क्रॉप्ड हेम वाली हाई राइज स्कर्ट को कोंप्लिमेंट कर रहे हैं. मिड हेम की इस स्कर्ट के फ्रंट पर टैसल्स का डिजाइन है. अपने लुक को पूरा करने के लिए समांथा ने गोल्ड एक्सेसरीज स्टाइल की हैं.
बीडेड एंब्लिश्ड ग्रीन ड्रेस भी समांथा के वॉर्डरोब में शामिल रहीं. इस ड्रेस की हार्ट शेप्ड नेकलाइन पूरे आउटफिट को बोल्ड (Bold Outfit) बना रही है. अपनी एक्सेसरीज को समांथा ने मिनिमल रखा है और इयरिंग्स के साथ नेकलेस को ना पहनते हुए सिर्फ रिंग्स पहनकर लुक पूरा किया है. साथ ही, समांथा ने इस लुक में बालों को खुला रखकर शिम्मरी मेकअप किया है.
समांथा का यह पावर लुक भी टॉक ऑफ द टाउन रहा. इस पैंट सूट में समांथा बॉस लेडी लग रही हैं. अपने आउटफिट को बोल्ड बनाते हुए समांथा ने शर्ट के बिना इस सूट को स्टाइल किया है. बालों को खुला रखते हुए स्मोकी आई मेकअप और चंकी जूलरी के साथ समांथा इस लुक को कैरी करती दिखीं.
कॉर्सेट स्टाइल की बेल्ट के साथ समांथा ने अपने इस ऑल ब्लैक लुक (All Black Look) को स्टाइल किया है. समांथा यहां प्लंजिंग नेकलाइन की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं जिसका बॉटम फ्लेर्ड है. अपने मेकअप को भी समांथा ने बोल्ड रखा है और इयरिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है. समांथा का यह आउटफिट भी क्रेशा बजाज लेबल का है. इस पूरे लुक की हाइलाइट समांथा की चंकी ऑवरसाइज्ड रिंग है.
समांथा की यह गोल्डन ड्रेस भी किसी से कम नहीं है. बॉडीकोन स्टाइल की इस स्ट्राप्लेस ड्रेस को समांथा ने हाई हील्स के साथ कैरी किया. अपने मेकअप को भी समांथा ने लाइट और शिम्मरी रखा है और बालों को वैवी लुक देते हुए खुला रखकर स्टाइल किया है. समांथा की जूलरी इस लुक में भी मिनिमल ही रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं