![Year ender 2024 : ये 4 हेयर स्टाइल 2024 में रहीं ट्रेंडिंग, आप भी अपने खास दिन पर जरूर करें ट्राई, सुंदरता में लग जाएगा चार चांद Year ender 2024 : ये 4 हेयर स्टाइल 2024 में रहीं ट्रेंडिंग, आप भी अपने खास दिन पर जरूर करें ट्राई, सुंदरता में लग जाएगा चार चांद](https://images.pexels.com/photos/13177418/pexels-photo-13177418.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Wedding season 2024 : साल 2024 में ब्राइडल हेयर स्टाइल्स (bridal hair style) में बहुत सारा नयापन और क्रिएटिविटी देखने को मिली. इस साल दुल्हनों ने अपने खास दिन पर अपने बालों को ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच दिया, जिसने उनकी सुंदरता में चार चांद लगा दिए. ऐसे में हम यहां पर 4 ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल साझा कर रहे हैं, जिन्हें आप भी अपनी शादी पर ट्राई करके अपना लुक सबसे अलग और खास बना सकती हैं.
स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है कच्चा दूध, जानें कैसे करें इस्तेमाल
सॉफ्ट वेवी बन
सॉफ्ट वेवी बन हेयर स्टाइल सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग रहा. यह स्टाइल बिल्कुल क्लासिक और एलिगेंट लगता है, जिसमें सॉफ्ट वेवी हेयर के साथ एक लो या हाई बन तैयार किया जाता है. फिर इसे डेकोरेटिव हेयर पिन्स या फ्लोरल एम्बेलिशमेंट्स के साथ सजाया जाता है. यह उन लोगों के लिए एक परफेक्ट लुक है, जो सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं.
शाइनी स्लीक लो बन
लो बन सदाबहार हेयरस्टाइल है, जो हमेशा से दुल्हनों की पहली पसंद रही है. लेकिन इस साल इसमें थोड़ा नयापन जोड़ा गया. इस हेयरस्टाइल में स्लीक टेक्सचर जोड़कर थोड़ा मॉडर्न टच दिया गया. यह हेयर स्टाइल दुल्हन को शार्प लुक देता है. इसे आप साइड पार्टीशन या सेंटर पार्टीशन में बनाकर सटल हेयर एक्सेसरी के साथ सजा सकती हैं.
डबल ब्रैड्स और लो बन
2024 में ब्रैड्स का ट्रेंड फिर से वापस आ गया, खासकर डबल ब्रैड्स के साथ. दो ब्रैड्स को मिलाकर लो बन या साइड बन में स्टाइल किया जाता है. यह दुल्हन को एलीगेंट लुक देता है और चेहरे को एक अच्छा शेप भी. आप चाहें तो इस हेयर स्टाइल को और स्टाइलिश बनाने के लिए हेयर क्लिप्स या फ्लोरल पिन्स के साथ कस्टमाइज कर सकती हैं.
हाई पोनीटेल फ्लोरल डेकोरेशनहाई पोनीटेल दुल्हन को एक मॉडर्न लुक देता है. पोनीटेल को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए उसमें फ्लोरल डेकोरेशन, रिबन या ज्वैलरी ऐड की जा सकती है. यह लुक हर आउटफिट के साथ बहुत अच्छा लगता है.
अब आप इन स्टाइल्स में से अपनी पसंद की ब्राइडल हेयर स्टाइल चुन सकती हैं, जो आपके लुक और ड्रेस के हिसाब से बेस्ट हो.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं