Yasmin Karachiwala ने बताई गर्दन का दर्द दूर करने के लिए 2 आसान एक्सरसाइज, अब Neck Pain को कह दीजिए बाय-बाय 

Neck Pain Exercise: गर्दन में कई कारणों से दर्द हो सकता है. सेलेब्रिटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर यास्मीन कराचीवाला से जानिए किन आसान एक्सरसाइज से दूर किया जा सकता है गर्दन का दर्द. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Yasmin Karachiwala से जानिए गर्दन का दर्द कैसे होगा दूर. 

Fitness: ज्यादातर खराब पोश्चर के कारण गर्दन का दर्द होता है. गर्दन का दर्द मसल्स में एक्स्ट्रा टेंशन या दबाव के कारण होने लगता है. एक्सरसाइज करने पर तेजी से इस दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है. बहुत से लोगों को गलत तरह से बैठने, लेटने या सोने पर गर्दन का दर्द (Neck Pain) सताने लगता है. ऐसे में यास्मीन कराचीवाला (Yasmin Karachiwala) के बताए कुछ एक्सरसाइज बेहद मददगार साबित हो सकते हैं. यास्मीन कराचीवाला सेलेब्रिटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर हैं और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और करीना कपूर की फिटनेस ट्रेनर रह चुकी हैं. यास्मीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गर्दन का दर्द दूर करने के लिए एक्सरसाइज बता रही हैं. 

Kishwer Merchant के पास हैं ये 5 महंगे लग्जरी बैग्स, किसी की कीमत है डेढ़ लाख तो कोई 2 लाख के पार

गर्दन का दर्द दूर करने के लिए एक्सरसाइज | Exercises For Neck Pain Relief 

यास्मीन ने गर्दन का दर्द दूर करने के लिए 2 एक्सरसाइज बताई हैं जिनसे बार-बार होने वाले दर्द से छुटकारा मिल सकता है. यास्मीन का कहना है कि इन एक्सरसाइज को आपको 4-4 बार गर्दन के दोनों तरफ से करना होगा. 

Advertisement

एक्सपर्ट का बताया यह HD ग्लो मास्क चेहरे को बना देता है बेदाग, बस 3 चीजें मिलाकर ही हो जाएगा तैयार

Advertisement
Advertisement
टेलेस्कॉप 

इस एक्सरसाइज को करने के लिए जमीन पर एक तरफ सिर करके लेट जाएं. अपने घुटनों को 90 डिग्री के कोण पर रखें और हिप्स के बिल्कुल सामने लेकर आएं. आपकी पीठ सामान्य हो और सिर के नीचे तकिया या कुछ और सपोर्ट में रखें. इसके बाद आपको अपने दोनों हाथ सामने की तरफ कंधों से बिल्कुल सीध में लाने हैं. अपने ऊपर वाले हाथ को उठाएं और शरीर के पीछे की तरफ ले जाकर जमीन पर रखें. इसके बाद हाथ उठाकर वापस पहले वाली मुद्रा (Pose) में लाएं. ध्यान रहे आपकी हिप्स ना हिलें और नजर भी सामने की तरफ रहे. 4 बार इस तरफ से और 4 बार दूसरी तरफ मुड़कर इस एक्सरसाइज को करें. 

Advertisement
पिनव्हील 

पिनव्हील एक्सरसाइज (Pinwheel Exercise) को करने के लिए अपनी पहली वाली मुद्रा में ही लेटे रहें. अपने हाथ से गोला बनाते हुए इसे जमीन से सिर के पास से लेकर जाएं और पीछे तक हाथ घुमाएं. इस एक्सरसाइज को 4 बार इस तरह से और 4 बार दूसरी तरफ घूमकर करें. गर्दन के दर्द में आराम महसूस होने लगेगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

परिवार के साथ आदिपुरुष स्क्रीनिंग में पहुंची कृति सनोन

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, तो भड़क उठा यूक्रेन, जानिए क्या हैं ताजा हालात?