विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2017

World AIDS Day 2017: HIV AIDS से जुड़े ये हैं वो 6 झूठ जिन्‍हें आप अब तक सच मानते आए हैं

वर्ल्ड एड्स डे हर साल 1 दिसम्बर को मनाया जाता है. आज के दिन इस वायरस और बीमारी से बचने के लिए कई जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं. लेकिन उसके बावजूद आम लोगों के दिमाग में कई सवाल घूमते रहते हैं.

World AIDS Day 2017:  HIV AIDS  से जुड़े ये हैं वो 6 झूठ जिन्‍हें आप अब तक सच मानते आए हैं
विश्व एड्स दिवस
नई दिल्ली: वर्ल्ड एड्स डे हर साल 1 दिसम्बर को मनाया जाता है. आज के दिन इस वायरस और बीमारी से बचने के लिए कई जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं. लेकिन उसके बावजूद आम लोगों के दिमाग में कई सवाल घूमते रहते हैं. इसी वजह से इस जानलेवा बीमारी को लेकर कई तरह के मिथक बन जाते हैं. हर कोई अपनी जानकारी के हिसाब से दूसरे व्यक्ति को सलाह देता है, लेकिन कौन-सी बात कितनी सच है इसको लेकर लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं. हम आपको यहां पर AIDS से जुड़ी ऐसे ही 6 बातें बता रहे हैं जिन्‍हें अब तक आप सच मानते आए हैं: 

यह भी पढ़ें - सिर्फ टाइम पास ही नहीं वज़न भी घटाती है मूंगफली, जानें ऐसे ही और फायदे​

1. मिथक - किस करने से फैलता है AIDS.
सच - HIV पॉज़िटिव पीड़ितों के सलाइवा में बहुत ही कम मात्रा में यह वायरस होता है, जो किस करने से सामने वाले व्यक्ति में नहीं फैलता. 

यह भी पढ़ें - किसी को अचानक आ जाए हार्ट अटैक, तो करें ये एक काम​
 
hiv aids


2. मिथक - पानी से HIV/AIDS फैलता है.
सच-  HIV पानी के द्वारा किसी और को नहीं होता. HIV पीड़ित के स्विमिंग पूल में नहाने, उसके कपड़े धोने और उसका जूठा पानी पीने से किसी दूसरे को यह वायरस नहीं फैलता. इतना ही नहीं HIV पॉज़िटिव के इस्तेमाल किए हुए शावर या बाथरूम का इस्‍तेमाल करने से भी यह वायरस नहीं फैलता.

3. मिथक - HIV पीड़ित के पास रहने से हो सकता है AIDS
सच - यह वाइरस हवा से भी नहीं फैलता है. तो अगर HIV पीड़ित आपके आस-पास खांसे, छींके या थूके तो आप इस वायरस की चपेट में नहीं आएंगे. इतना ही नहीं HIV पीड़ित को छूने, उन्हें गले लगाने और हाथ मिलाने से भी यह वायरस नहीं फैलता.

4. मिथक - मच्छर के काटने से HIV फैलता है.
सच - HIV/AIDS पीड़ित को काटा हुआ मच्छर अगर आपको काटे तो इससे भी यह वायरस नहीं फैलता. हां, मच्छरों से कई और बीमारियां होने का खतरा ज़रूर बना रहता है लेकिन HIV नहीं. 
 
5. मिथक -
आपको किसी से भी HIV हो सकता है.
सच - ऐसा माना जाता है कि HIV/AIDS किसी से भी फैल सकता है. लेकिन सच यह है कि ये वायरस सिर्फ HIV पॉज़िटिव व्यक्ति से ही दूसरों में फैल सकता है. अनसेफ सेक्स, इस्तेमाल की हुई सीरिंज, HIV संक्रमित खून चढ़ाने या ऑर्गन ट्रांसप्लांट से HIV फैलता है. इतना ही नहीं अगर प्रेग्‍नेंसी के समय मां इस वायरस से पीड़ि‍त है तो बच्‍चा भी HIV पॉजिटिव हो सकता है.
 
6. मिथक -
टैटूज़ या पियर्सिंग से HIV/AIDS हो सकता है.
सच - इस केस में सिर्फ तभी पॉसिबल है जब टैटू या पियर्सिंग आर्टिस्ट HIV पॉज़िटिव व्यक्ति पर इस्तेमाल की गई सुई को बिना साफ किए आप पर इस्तेमाल करे. हांलाकि इससे बचने के लिए सभी आर्टिस्‍ट हर नए क्‍लाइंट के लिए नई सुई का इस्‍तेमाल करते हैं.

देखें वीडियो - डॉक्टर्स ऑन कॉल : एचआईवी का इलाज काफी हद तक मुमकिन
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com