ठंड में फटे होंठों से हैं परेशान, इन तरीकों से पाएं सॉफ्ट और पिंक लिप्स

फटे होठों से न‍िजात पाने के लिए आपको एक सही प्रोसेस की ज़रूरत होती है. स्किन की ही तरह होंठों को भी प्रॉपर रूटीन केयर चाहिए होता है.

ठंड में फटे होंठों से हैं परेशान, इन तरीकों से पाएं सॉफ्ट और पिंक लिप्स

स्किन की ही तरह होंठों को भी प्रॉपर रूटीन केयर चाहिए होता है

खास बातें

  • रोज़ाना सुबह अपने टूथब्रश से भी होंठों को स्क्रब करें
  • होंठों पर पेट्रोलियम जैली या लिप बाम लगाएं
  • सस्ते लिप बाम और लिपस्टिक्स होंठों को काले और रूखे बनाती हैं.
नई दिल्ली:

सर्दियां अपने साथ लेकर आती हैं फटे होंठों की परेशानी. इसे ठीक करने के लिए सभी लिप बाम या पेट्रोलियम जैली का सहारा लेते हैं. लेकिन इसके बावजूद फटे होंठों की परेशानी वैसे की वैसे रहती है. दरअसल, फटे होठों से न‍िजात पाने के लिए आपको एक सही प्रोसेस की ज़रूरत होती है. स्किन की ही तरह होंठों को भी प्रॉपर रूटीन केयर चाहिए होता है. यहां हम आपसे ये रूटीन शेयर कर रहे हैं, ताकि हर विंटर आपके होंठ सॉफ्ट और पिंक बने रहे. 

1. एक्सफोलिएट करें
आधा चम्मच चीनी में उसी मात्रा में शहद मिलाएं और इससे हफ्ते में दो बार होंठों को स्क्रब करें. रोज़ाना सुबह अपने टूथब्रश से भी होंठों को स्क्रब करें. 

2. करें मॉइश्चराइज़
स्क्रब करने के बाद होंठों को अच्छे से मॉइश्चराइज़ करें. इसके लिए होंठों पर पेट्रोलियम जैली या लिप बाम लगाएं. लिप बाम SPF15 वाला ही लें, ये आपके होंठों को काला होने से बचाएगा. 

3. नाइट केयर
रोज़ाना रात को सोने से पहले बादाम तेल या घी या फिर नारियल तेल होंठों और नाभी पर लगाएं. 

4. वीकली मसाज
हफ्ते में एक बार होंठों की एलोवेरा जेल या फिर खीरे से मसाज करें. आप चाहे तो चुकंदर या टमाटर से भी मसाज कर सकते हैं. 

5. डेली केयर 
रोज़ाना दिन में 3 से 4 बार लिप बाम लगाएं और लड़कियां हमेशा ब्रैंडेड लिपस्टिक ही लगाएं. क्योंकि सस्ते लिप बाम और लिपस्टिक्स होंठों को काला और रूखा बनाती हैं. 

VIDEO: ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए कैसे बनाएं नैचुरल कंडीश्नर


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com