विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2024

आखिर बच्चा माता-पिता की गलत आदतें क्यों करता है कॉपी और किस तरह से सुधारें ऐसा होने पर

How kids copy parents’ behaviour : बच्चा आपको कॉपी करने लगा है और बात बात पर उल्टा बोलने या आपकी बातों को अनसुना करने लगा है तो समझ जाइए आपकी परवरिश में कहीं गड़बड़ हो रही है.

आखिर बच्चा माता-पिता की गलत आदतें क्यों करता है कॉपी और किस तरह से सुधारें ऐसा होने पर
kids imitate parents : बच्चा जब मां बाप की गलत चीजें सीखने लगता है.

Parenting Tips: अपने बच्चों को अच्छी सीख देने और उन्हें एक अच्छा इंसान बनाने के लिए पेरेंट्स (Parents) तमाम तरह की कोशिश करते हैं. इसके लिए बच्चों के सामने अच्छी चीजें बोली जाती हैं और उन्हें सिखाया जाता है कि लोगों के साथ कैसे व्यवहार (Behaviour) करना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे अपने पेरेंट्स से ही कई ऐसी चीजें सीख लेते हैं जो ठीक नहीं होती हैं. भले ही आप उन्हें किसी अच्छे लड़कों वाले ग्रुप में रखते हों, लेकिन परिवार में जो चीजें होती हैं उनसे बच्चे काफी कुछ सीख लेते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी नेगेटिव (Negativity) चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बच्चे अपने पेरेंट्स से सीखते हैं.

बात करने का तरीका


बच्चे हमेशा अपने माता-पिता को ऑब्जर्व करते हैं, आप कैसे बात करते हैं उसी पर कई बार ये भी निर्भर करता है कि आपका बच्चा कैसी बात करेगा. अगर आप नेगेटिव बातें करते हैं या फिर गाली-गलौच करते हैं तो आपके बच्चे इसे दिमाग में बिठा लेते हैं और बाकी लोगों के साथ उनका भी व्यवहार ऐसा हो सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

भावनात्मक व्यवहार


पेरेंट्स अगर किसी भी चीज को हल्के में लेते हैं और भावनात्मक तौर पर ठीक नहीं हैं तो इसका असर बच्चों पर भी पड़ सकता है. अगर आपके दिल में किसी के लिए करुणा नहीं है, या फिर आप दूसरों से प्यार करने की बजाय काफी रूडली बात करते हैं तो ऐसा ही व्यवहार बच्चे का भी हो सकता है.

गुस्सा और चिड़चिड़ाहट


अगर पेरेंट्स अक्सर गुस्से में रहते हैं या फिर चिड़चिड़े रहते हैं तो हो सकता है कि बच्चों में भी यही गुण आएं, क्योंकि वो भी चीजों को उसी तरह से देखने लगते हैं. इसलिए बच्चों के सामने हमेशा प्यार से बात करनी चाहिए और अपनी फ्रस्ट्रेशन नहीं निकालनी चाहिए. आप दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, इसका असर भी आपके बच्चों पर पड़ता है.

Latest and Breaking News on NDTV

फोन या टीवी की लत


आजकल सबसे बड़ी समस्या स्क्रीन टाइम की हो गई है, बच्चे दिन में 8 से 10 घंटे तक स्क्रीन पर रहते हैं. फिर चाहे वो टीवी हो या फिर फोन या लैपटॉप... दिनभर सिर्फ गैजेट्स के साथ ही रहते हैं. ये आदत भी बच्चों को पेरेंट्स से पड़ सकती है. यानी अगर आप भी 24 घंटे फोन में लगे रहते हैं तो बच्चे भी इसे अडॉप्ट करेंगे.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com