विज्ञापन

शादी के बाद खुश क्यों नहीं हैं पति-पत्नी? Relationship Coach ने बता दी चौंकाने वाली बड़ी वजह

Relationship Coach ने शादी के बाद रिश्तों में बढ़ने वाली दूरी का कारण बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

शादी के बाद खुश क्यों नहीं हैं पति-पत्नी? Relationship Coach ने बता दी चौंकाने वाली बड़ी वजह
शादी के बाद पति-पत्नी क्यों नहीं रह पाते खुश?

Relationship Tips: शादी एक खूबसूरत बंधन है, जिसमें दो लोग सिर्फ साथ नहीं रहते, बल्कि एक-दूसरे की खुशी, दुख, जिम्मेदारी और सपनों को भी बांटते हैं. हालांकि, आज के समय में शादी लंबी नहीं टिक पाती हैं. अक्सर देखा जाता है कि शादी के कुछ समय बाद ही कई कपल्स के बीच दूरियां आने लगती हैं और रिश्ते में खटास बढ़ने लगती है. कई बार लोग समझ नहीं पाते कि सबकुछ ठीक होते हुए भी वे खुश क्यों नहीं हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. मामले को लेकर मैरिज और रिलेशनशिप कोच आलोक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो नें उन्होंने शादी के बाद रिश्तों में बढ़ने वाली दूरी का कारण बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

दीमक को जड़ से खत्म कैसे करें? महंगे फर्नीचर का होने लगा है कबाड़ा तो तुरंत कर लें ये काम

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

वीडियो में रिलेशनशिप कोच बताते हैं, हमारे देश में शादी टूटने का एक आम और सबसे बड़ा कारण हैं ससुराल वाले. सुनने में ये अजीब लग सकता है लेकिन अधिकतर मामलों में ये बात सही होती है. 

ससुराल वाले कैसे बनते हैं रिश्ता टूटने की वजह?

नंबर 1-  प्रायोरिटी तय न कर पाना

रिलेशनशिप कोच आलोक बताते हैं, शादी के बाद हर किसी की लाइफ में एक बड़ा बदलाव आता है. अब सिर्फ माता-पिता नहीं, बल्कि जीवनसाथी भी हमारी जिम्मेदारी होता है. लेकिन कई लोग इस बदलाव को समझ नहीं पाते हैं और पहले की तरह ही हर बात में अपने माता-पिता की राय को प्राथमिकता देने लगते हैं. जब एक पार्टनर केवल अपने मां-बाप की बातों पर ध्यान दे, आंख बंद कर उनकी हर बात सुने, तो ऐसे में दूसरे को लगता है कि उसकी बातों या फीलिंग्स का कोई महत्व नहीं है. इससे रिश्ते में इमोशनल गैप बनने लगता है.

नंबर 2- हर बात में दखलअंदाजी

कपल की जिंदगी के हर छोटे-बड़े फैसले में अगर ससुराल वाले दखल देने लगें, जैसे कि खर्चा कैसे चलेगा, छुट्टियों पर कहां जाना है या कब बच्चा प्लान करना है, तो इससे कपल की आजादी खत्म हो जाती है. पति-पत्नी के बीच की आपसी बातचीत और फैसले लेने की आजादी रिश्ते को मजबूत बनाती है, लेकिन जब उसमें बाहरी आवाजें ज्यादा हो जाती हैं, तो टकराव शुरू हो जाता है.

नंबर 3- पुराने ख्याल और उम्मीदें

इन सब से अलग अक्सर ससुराल वालों की सोच होती है कि नई बहू हमारी परंपराओं को उसी तरह निभाए जैसे हमने सोचा है. वह खुद के विचार न रखे और सब कुछ बिना सवाल के माने. यह सोच आज के समय में सही नहीं बैठती क्योंकि हर इंसान की एक पहचान, सोच और तरीके होते हैं. ऐसे में जब बहू को अपनी बात रखने की आजादी नहीं मिलती, तो वह धीरे-धीरे खुद को रिश्ते से काटने लगती है.

रिलेशनशिप एक्सपर्ट बताते हैं, शादी के बाद खुश रहने के लिए सिर्फ पति-पत्नी का एक-दूसरे से प्यार करना ही काफी नहीं होता, बल्कि उनके आसपास का माहौल भी सहयोगी होना चाहिए. अगर ससुराल वाले अपने दखल को सीमित रखें और कपल को अपनी जिंदगी जीने की आजादी दें, तो रिश्ते लंबे समय तक खुशहाल रह सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com