विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2018

बच्चों को देना चाहते हैं मोबाइल फोन? तो ये है सही उम्र और तरीका

फोन से ना सिर्फ बच्चों की आंखें कमज़ोर होती हैं बल्कि उनकी ग्रोइंग एज में आस-पास की चीज़ों को समझने की क्षमता भी कम होती है.

बच्चों को देना चाहते हैं मोबाइल फोन? तो ये है सही उम्र और तरीका
कब दें अपने बच्चों को फोन?
नई दिल्ली: बच्चों को खाना खिलाना हो या फिर उन्हें बिज़ी रखना हो, हर चीज़ के लिए आजकल उन्हें फोन चाहिए. उनके हाथ में फोन देकर उनसे सारे काम करवाए जा सकते हैं और अपने भी किए जा सकते हैं, लेकिन बच्चों को फोन देने से उन्हें उसकी आदत हो जाती है जो भविष्य में उनके लिए अच्छी नहीं. इससे ना सिर्फ उनकी आंखे कमज़ोर होती हैं बल्कि उनकी ग्रोइंग एज में आस-पास की चीज़ों को समझने की क्षमता भी कम होती है. इसके अलावा बाद में बच्चों से फोन छुड़वाना काफी मुश्किल हो जाता है, जिस वजह से बच्चों के विहेवियर में चिड़चिड़ापन, जिद और गुस्से जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. 

नॉर्मल नहीं C-Section से पैदा हो रहे हैं बच्चे, जानें क्यों महिलाएं चुन रही हैं सिजेरियन डिलीवरी

इसी वजह से बड़ा सवाल उठता है कि आखिर बच्चों को किस उम्र में फोन दिया जाए. बचपन से डाली गई आदत को कंट्रोल करने के लिए किस उम्र में उनके हाथ में उनका फोन थमाया जाए, क्योंकि आजकल स्कूल में ही बच्चों को फोन देने की मांग बढ़ जाती है. इसीलिए नीचे दिए गए पॉइंट्स से समझें कि आखिर कब आपको बच्चों के हाथ में देना चाहिए.  
 
kids mobile

बच्‍चों के सामने भूलकर भी न करें ये 6 चीजें​

1. क्या आपका बच्चा अपनी जिम्मेदारियों को समझता है? जैसे घर से जाते हुए आपको जगह और वक्त बता कर जाता हो, साथ ही यह भी बताता हो कि वो किस वक्त तक घर लौटेगा. अगर ऐसा है तो आप अपने बच्चे को फोन दे सकते हैं.  
2. क्या आपका बच्चा चीज़ें खोता है? जैसे स्कूल में पेंसिल खोना, बैग या फिर किमती सामानों को खोना? अगर ऐसा है तो फोन देने का अभी समय नहीं आया है. 
3. क्या आपको बच्चे की आदतों की वजह से नज़र रखनी पड़ती है? अगर ऐसा है तो अभी फोन देने का सही वक्त नहीं है. 
4. क्या आपके बच्चे को फोन देने से उन्हें दोस्तों से कनेक्ट करने में कोई फायदा? अगर हां, तभी उन्हें फोन दें. वहीं, अगर आपको लगे कि फोन देने से दोस्तों के साथ उन्हें ज़्यादा वक्त मिलेगा जो पढ़ाई में रूकावट हो तो फोन ना दें. 
5. क्या आपका बच्चा घर में मौजूद फोन पर ही पढ़ाई को छोड़ घंटों लगा रहता है तो उसे अभी फोन देने का वक्त नहीं आया है. 
6. क्या आपके बच्चे को फेक कॉल्स और मैसेज को नहीं समझता हो तो उसे अभी फोन ना दें. 
7. अगर आपके बच्चे को समझ हो कि वो किसी भी वीडियो और फोटो से प्रभावित ना हो तो उसे फोन दे सकते हैं. 

18 साल के बाद भी बढ़ सकता है बच्चों का कद, अपनाने होंगे ये 4 आसान तरीके

इसके साथ ही ध्यान रखें कि बच्चों को फोन देने की उम्र नहीं होती. कोई बच्चा 14 साल में भी समझदार हो जाता है तो कोई 17 की उम्र में भी मेच्योर नहीं होता. इसीलिए ऊपर दिए गए पॉइंट्स के अनुसार समझें.  

देखें वीडियो - घर बैठे मोबाइल को आधार से करें लिंक
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
बच्चों को देना चाहते हैं मोबाइल फोन? तो ये है सही उम्र और तरीका
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com