विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

हेयर कलर कराने के बाद बाल का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होंगे बाल खराब, नैचुरल शाइन रहेगी बनी

बालों को कलर कराने के बाद कुछ जरूरी बातों का ख्याल भी रखना जरूरी होता है नहीं तो बाल डैमेज हो सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं हेयर केयर टिप्स के बारे में.

हेयर कलर कराने के बाद बाल का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होंगे बाल खराब, नैचुरल शाइन रहेगी बनी
वहीं, शैंपू के बाद आप बालों को कंडीशनर जरूर करें.

how to keep Natural shine of hair : आजकल हेयर कलरिंग का ट्रेंड चल रहा है. लड़के-लड़कियां बालों को अलग लुक देने के लिए हेयर कलरिंग करा रहे हैं. लेकिन बालों को कलर कराने के बाद कुछ जरूरी बातों का ख्याल भी रखना जरूरी होता है नहीं तो बाल डैमेज हो सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं हेयर केयर टिप्स के बारे में. चाय में दूध नहीं डालना चाहिए, इससे होते हैं सेहत के कई नुकसान

हेयर कलर कराने के बाद किन बातों का रखें ख्याल

- हेयर कलर कराने के बाद आप साधारण शैंपू की बजाय कलर्ड शैंपू से हेयरवॉश करिए. इससे बाल के फेड होने की संभावना कम होती है. कलर प्रोटेक्टेंट शैम्पू का इस्तेमाल करने से बालों में कलर लॉक हो जाता है.

- वहीं, शैंपू के बाद आप बालों को कंडीशनर जरूर करें. डीप कंडीशनिंग करने से बालों में मॉइश्चर लॉक हो जाता है. इससे बालों की ड्राईनेस कम होती है. इससे बालों में कलर मेंटेन रहता है. 

- बालों को कलरिंग करने से पहले प्रोटीन जैल जरूर अप्लाई करें. इससे बालों में केमिकल का बुरा प्रभाव कम हो सकता है. फॉलिकल्स की मजबूती बढ़ाने और हेयर पिगमेंट की समस्या हल करने के लिए प्रोटीन का इस्तेमाल जरूरी है.

- वहीं, बाल के रूखेपन को कम करने के लिए स्कैल्प में मौजूद नेचुरल ऑयल धीरे-धीरे कम होने लगता है. बालों को धोने के लिए कलर प्रोटेक्टेंट सल्फर फ्री शैम्पू अप्लाई करिए. 

- बालों को सीधा करने के लिए की जाने वाली प्रेसिंग बालों को डैमेज करती है. इससे कलरिंग फेड पड़ सकती है. वहीं, बाहर निकलें तो सिर ढककर रखें, इससे बाल का कलर खराब नहीं होता. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com