विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2023

सुबह की सैर से आने के बाद यह 7 काम जरूर करें, तभी मिलेगा मॉर्निंग वॉक बेनेफिट्स

वॉक करने के बाद आपको क्या करना चाहिए, इस बात की भी जानकारी आपको होनी चाहिए, तभी इसके फायदे होंगे, आइए जानते हैं. 

सुबह की सैर से आने के बाद यह 7 काम जरूर करें, तभी मिलेगा मॉर्निंग वॉक बेनेफिट्स
वॉक के बाद आप ड्राई फ्रूट्स का भी सेवन करिए. ताकि शरीर को भरपूर पोषण मिल सके.

walk benefits : हेल्थ एक्सपर्ट मॉर्निंग वॉक करने की सलाह जरूर देते हैं. क्योंकि इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. साथ ही यह आपको पूरे दिन के लिए एनर्जेटिक भी रखता है. लेकिन टहलने के बाद आपको क्या करना चाहिए इस बात की भी जानकारी आपको होनी चाहिए, तभी इसके फायदे आपको होंगे, आइए जानते हैं. इस पेड़ की छाल से बना काढ़ा पीने से दिल, दिमाग रहेगा दुरुस्त, स्किन और बाल की बनी रहेगी चमक बुढ़ापे तक

सुबह की सैर के बाद क्या करें | what to do after morning walk

- सुबह की सैर के बाद आपको सबसे पहले तो कुछ देर आराम करना चाहिए.कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे शरीर पर बल पड़े. इसके अलावा आपको वॉक के बाद शरीर की स्ट्रेचिंग करनी चाहिए. इससे आपकी बॉडी को रिलैक्स मिलता है. 

- वॉक करने के थोड़ी देर बाद आप शांति से एक जगह पर बैठ जाइए फिर एक गिलास पानी पीजिए. शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. वहीं, आप प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करिए. इससे आपकी हड्डियां मजबूत होंगी और दिमाग भी तेज चलेगा.

- वॉक के बाद आप ड्राई फ्रूट्स का भी सेवन करिए. ताकि शरीर को भरपूर पोषण मिल सके. तो अब से आप इन बातों को फॉलो करके अपनी मॉर्निंग वॉक के दोगुने लाभ उठाएं. 

सुबह कितनी देर टहलना चाहिए 

आप हर दिन केवल 30 मिनट मॉर्निंग करते हैं, तो आपकी हेल्थ अच्छी बनी रहेगी.

मॉर्निंग वॉक के फायदे

तेज चलने से हृदय रोग और स्ट्रोक के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है. सुबह की सैर को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने से दिल मजबूत हो सकता है और रक्तचाप नियंत्रित (blood circulation). सुबह की सैर ट्राइग्लिसराइडी के स्तर को भी कम कर सकती है और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com