Stale roti benefits : खाना अमूमन लोगों को गरम-गरम ही पसंद होता है. और मौसम अगर ठंड का हो तो उसमें ताजा-ताजा खाना ही पसंद होता है. लेकिन कभी-कभी खाना ज्यादा बन जाता है जिसके चलते वह बच जाता है. ऐसा रोटी के साथ ज्यादा होता है. बहुत से लोगों को बासी रोटी खाना पसंद नहीं है ऐसे में उसे लोग फेक देते हैं. जबकि अगर आप रोज बासी रोटी खाना शुरू कर दीजिए तो फिर आपको कई सेहत संबंधी परेशानियों से निजात मिल सकती है. जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है.
बासी रोटी खाने के क्या हैं लाभ
- डायबिटीज के मरीजों को तो रोजाना बासी रोटी खानी चाहिए. इसमें शुगर की मात्रा कम होती है जिसके कारण इसको खाना फायदेमंद होता है.
- अगर आप बहुत ज्यादा दुबले हैं तो बासी रोटी खाना शुरू कर दीजिए. इससे आपकी सेहत पर अच्छा असर पड़ेगा. आप रोज दूध के साथ बासी रोटी खाना शुरू कर दीजिए. फिर देखिए कैसे आपकी सेहत में सुधार होता है.
- कब्ज से भी छुटकारा मिलता है बासी रोटी खाने से . बासी रोटी अगर आप खाते हैं तो इससे मलत्याग करने में आसानी होगी. अगर आपको पेट की परेशानी है तो ये बेस्ट नुस्खा है.
- बासी रोटी खाने से लू से भी छुटकारा मिलता है. शरीर का तापमान बैलेंस रहता है. एसिडिटी की भी परेशानी से राहत मिलती है. ब्लड प्रेशर के मरीजों को तो जरूर इसका सेवन करना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं